Closing Bell: 8 दिन की सुस्ती छोड़ बाजार ने पकड़ी रफ्तार, 3.39 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
शेयर बाजार में अक्टूबर की शुरुआत धमाकेदार हुई है. चौतरफा खरीदारी के चलते बाजार 8 दिन की लगातार गिरावट से उबरते हुए नजर आया. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए. वहीं, ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट के ज्यादातर इंडेक्स तेजी में बंद हुए.
Market Closing Analysis: शेयर मार्केट में बुधवार को जोरदार तेजी का रुख देखने को मिला. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 700 अंक से ज्यादा चढ़ा, वहीं निफ्टी में 200 अंक से ज्यादा की तेजी आई. इसके अलावा सेक्टोरल मार्केट में PSU बैंक के अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, ब्रॉड मार्केट के सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जो बाजार में चौतरफा खरीदारी का मजबूत संकेत है.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
सेंसेक्स की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ 80,173.24 अंक पर हुई. इसके बाद :80,159.90 के इंट्रा डे लो तक गिरा. इसके बाद लगातार उठते हुए 81,068.43 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.89% की तेजी के साथ 715.69 अंक बढ़कर 80,983.31 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में टाटा मोटर्स 5.54% तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, बजाज फाइनेंस 1.10% गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक बना.
सेंसेक्स की तरह निफ्टी की भी उछाल के साथ 24,620.55 अंक से शुरुआत हुई. हालांकि, इसके तुरंत बाद 24,605.95 अंक के इंट्रा डे लो तक गिरावट हुई. लेकिन, इसके बाद लगातार तेजी का रुख रहा और 24,867.95 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में निफ्टी 0.92% तेजी के साथ 225.20 अंक चढ़कर 24,836.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी टाटा मोटर्स टॉप गेनर स्टॉक रहा और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहा.
आगे कहां जाएगा बाजार?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने बताया कि लगातार 8 सत्रों की कमजोरी के बाद, निफ्टी ने बुधवार को एक मजबूत उछाल आया है. दिन का कारोबार 225 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. उन्होंने बताया कि कुछ सत्रों के कमजोर रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार के बाद डे चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनी है. यह बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न का संकेत देता है. निफ्टी ने 24500-24400 के अहम सपोर्ट के पास से तेजी से वापसी की है.
कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?
SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा, लेकिन दिसंबर की नीतिगत बैठक में दरों में कटौती की संभावना ने खरीदारी को बढ़ावा दिया. इसकी वजह से निजी बैंकों और वित्तीय सेवाओं के इंडेक्स में जोरदार खरीदारी देखी गई. इसके अलावा निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा तेजी आई. दूसरी ओर, मुनाफावसूली के चलते पीएसयू बैंक एकमात्र ऐसा क्षेत्र रहा जो लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, ब्रॉड मार्केट में देखें, तो मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में जोरदार तेजी दिखी.