Sterlite Electric समेत 6 कंपनियां लाएंगी IPO, SEBI में फाइल किया डॉक्यूमेंट, जानें डिटेल
स्टरलाइट इलेक्ट्रिक, रेज़ पावर इन्फ्रा, ऑगमॉन्ट एंटरप्राइजेज, रोटोमैग एनर्टेक, ओसवाल केबल्स और प्राइड होटल्स ने सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल किए हैं. इन सभी IPOs में नए शेयर और OFS दोनों होंगे. फंड का इस्तेमाल कर्ज की अदायगी, विस्तार, नए प्रोजेक्ट्स और वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा.

IPO: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. इस साल भारतीय शेयर मार्केट में IPO का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में छह बड़ी कंपनियों ने सेबी के पास अपने IPO डॉक्यूमेंट दाखिल किए हैं. इनमें Sterlite Electric, Rays Power इन्फ्रा, Augmont Enterprises, रोटोमैग एनर्टेक, ओसवाल केबल्स और Pride Hotelsशामिल हैं. इन IPOs में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल है.
Sterlite Electric का IPO
Sterlite Electric का IPO 77.9 लाख फ्रेश इंश्यू और उतने ही शेयर OFS के जरिए जारी करेगा. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज की अदायगी, विस्तार के लिए कैपिटल खर्च और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. Sterlite Electric पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में कैपिटल गुड्स बनाने और सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विस प्रोवाइड करती है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में सक्रिय है.
Rays Power इन्फ्रा का IPO
मुंबई स्थित Rays Power इन्फ्रा 1150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 900 करोड़ रुपये का फ्रेश और 250 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. कंपनी 500 करोड़ रुपये Rays Green Energy के 1.5 GW PV Solar न-टाइप TOPCon G12R सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निवेश किए जाएंगे. 200 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए होंगे और बचा हुआ सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल होंगे.
Augmont Enterprises का IPO
Augmont Enterprises 800 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 620 करोड़ रुपये नए शेयर और 180 करोड़ रुपये OFS के जरिए होंगे. इन फंड्स का मुख्य उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने, इन्वेंट्री मैनेजमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए होगा. कंपनी गोल्ड और सिल्वर ट्रेडिंग में एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती है.
रोटोमैग एनर्टेक का IPO
गुजरात स्थित रोटोमैग एनर्टेक 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, साथ ही प्रमोटर और निवेशक BanyanTree Growth Capital द्वारा 2.4 करोड़ शेयर OFS के माध्यम से बेचे जाएंगे. कंपनी का फोकस DC मोटर्स, ड्राइव सिस्टम, गियर-रिडक्शन सिस्टम और सोलर पंपिंग सोल्यूशंस पर है. फंड का इस्तेमाल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर की रिडेम्पशन, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा.
ओसवाल केबल्स का IPO
ओसवाल केबल्स 300 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें नए शेयर जारी होंगे और 2.22 करोड़ शेयर OFS में होंगे. फंड का इस्तेमाल नए प्रोजेक्ट के लिए, कर्ज की अदायगी और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
Pride Hotels का IPO
Pride Hotels 260 करोड़ रुपये के नए इश्यू और 3.92 करोड़ शेयर OFS के जरिए जुटाएगी. IPO का उद्देश्य मौजूदा होटल्स के रिन्यूबल, कर्ज अदायगी और अन्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए फंड जुटाना है. कंपनी प्री-IPO में 52 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है.
Latest Stories

दिवाली के बाद आएगी टेक IPO की आंधी, ₹33 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य, Lenskart और Groww समेत रेस में कई कंपनियां

3 IPO की कहानी: Om Freight ने भरा फर्राटा, Fabtech का GMP फिसला; Glottis को गच्चा दे गए निवेशक

₹35 से टूटकर जीरो हुआ इस IPO का GMP, सुस्त सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी होगी फ्लैट; जानें डिटेल
