सुस्त रहा इंडेक्स पर चमक गए ये 30 शेयर, एक साल में दिया 2666% तक का मल्टीबैगर रिटर्न; क्या आपने लगाया है दांव

साल 2025 में निफ्टी और अन्य इंडेक्स ने भले ही निवेशकों को मायूस किया हो, लेकिन बाजार की गहराई में छिपे कुछ स्टॉक्स ने चौंकाने वाले रिटर्न दिए. कौन-सी कंपनियां रही इस रेस की विजेता और किस सेक्टर ने किया बड़ा धमाका, देखें पूरी लिस्ट

निफ्टी में ठहराव, पर इन 23 शेयरों ने किया कमाल Image Credit: FreePik

साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए मिला-जुला रहा. निफ्टी जैसे प्रमुख इंडेक्स जहां मुश्किल से 4 फीसदी ही चढ़ पाए और मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स घाटे में रहे, वहीं कुछ कंपनियों ने निवेशकों को हैरान कर दिया. इस दौरान 20 शेयर ऐसे रहे जो मल्टीबैगर साबित हुए और कुछ ने तो 20 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया.

कौन है ये मल्टीबैगर शेयर

Elitecon International ने साल का सबसे बड़ा करिश्मा दिखाया. कंपनी का शेयर मात्र 10 रुपये से उड़कर 281 रुपये तक पहुंच गया. यानी करीब 2667 फीसदी की तेजी. इसी तरह RRP Semiconductor ने भी 2611 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया. सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भारत की आत्मनिर्भरता पर सरकार के फोकस ने इस स्टॉक को चमकाया.

इन्फ्रा और गोल्ड कंपनियों का जलवा

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर थीम पर भरोसा करने वाले निवेशकों को GHV Infra Projects से शानदार मुनाफा मिला, जिसने करीब 1435 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं Midwest Gold का शेयर 1716 फीसदी उछला. सरकार के कैपेक्स और ऑर्डर बुक की मजबूती ने इन शेयरों को सहारा दिया.

बाजार भले सतर्क रहा हो, लेकिन डिजिटल थीम ने निवेशकों की दिलचस्पी बनाए रखी. String Metaverse ने 742 फीसदी और Blue Pearl Agriventures ने 719 फीसदी की रफ्तार पकड़ी. एग्री-टेक और फूड सिक्योरिटी जैसे थीम्स पर बाजार का भरोसा साफ दिखा.

पुराने नाम भी चमके

सिर्फ माइक्रोकैप ही नहीं, बल्कि कुछ स्थापित कंपनियों ने भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया. Kothari Industrial Corporation ने 570 फीसदी और केमिकल कंपनी Indokem ने 358 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं Apollo Micro Systems, जो डिफेंस सेक्टर से जुड़ी है ने 163 फीसदी से ज्यादा चढ़कर निवेशकों का ध्यान खींचा.

कंपनी का नाम2025 में रिटर्न (%)
Elitecon International2666.85%
RRP Semiconductor2611.00%
Midwest Gold1716.30%
GHV Infra Projects1434.60%
String Metaverse742.23%
Blue Pearl Agriventures719.13%
Kothari Industrial Corporation570.29%
Spice Lounge459.45%
Colab Platforms445.62%
Indokem357.70%
NACL Industries312.86%
Force Motors204.24%
City Pulse186.52%
SML Isuzu180.28%
Apollo Micro Systems163.08%
Gabriel India158.48%
ASM Technologies157.85%
Cupid138.16%
AB Infrabuild137.70%
Mangalore Chemicals127.46%
Sika Interplants126.07%
BN Holdings125.00%
A-1124.16%
Axiscades Technologies118.84%
Frontier Springs113.41%
Coffee Day Enterprises111.58%
Amal110.73%
Shukra Pharmaceuticals103.93%
Tourism Finance103.36%
Virat Industries101.28%

विदेशी दबाव और घरेलू सहारा

इस साल विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली करते रहे. सिर्फ अगस्त में ही 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का आउटफ्लो हुआ और सालभर का आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये पार कर गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ और वैश्विक व्यापार तनाव ने माहौल को और मुश्किल बना दिया.

लेकिन घरेलू मोर्चे पर सरकार ने कई बड़े फैसले किए. जीएसटी काउंसिल ने बीमा, दवाइयों और जरूरी सामानों पर टैक्स घटाकर राहत दी. कृषि, स्वास्थ्य और श्रम आधारित क्षेत्रों में खपत को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई गईं.

2025 ने यह साफ कर दिया कि इंडेक्स पर भरोसा करने वाले निवेशकों को निराशा मिली, लेकिन धैर्य से चुने गए शेयरों ने मालामाल कर दिया. विशेषज्ञ मानते हैं कि आगे की चुनौती यही होगी कि कौन से स्टॉक लंबे समय तक टिकेंगे और कौन सिर्फ छोटे दौर की रफ्तार भर हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.