इन 3 क्रिटिकल मिनरल्स स्टॉक को 1500 करोड़ का बूस्ट, क्या देश के साथ निवेशकों की बदेलेगी किस्मत!
कैबिनेट के फैसले के बाद यह सेक्टर काफी फोकस में है. क्रिटिकल मिनरल्स के खनन और रीसाइक्लिंग के बढ़ावा से कई स्टॉक्स को सीधा फायदा हो सकता है. अब ऐसे में सवाल है कि इस फैसले से किन-किन कंपनियों के शेयरों को फायदा मिल सकता है.
Critical Minerals Stocks: भारत सरकार ने देश में क्रिटिकल मिनरल्स के खनन और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने 1,500 करोड़ रुपये की एक इनसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है, जो राष्ट्रीय क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत चलेगी. यह योजना 6 साल (FY26 से FY31) तक चलेगी और इसका लक्ष्य हर साल 270 किलो टन रीसाइक्लिंग क्षमता और लगभग 40 किलो टन मिनरल का उत्पादन तैयार करना है. सरकार का मकसद न केवल खनन और रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करना है. इस कदम का सीधा असर उन कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा जो इस सेक्टर में सक्रिय हैं.
GMDC
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स (REE) का पूरा वैल्यू चेन बनाने का रोडमैप तैयार किया है. इसमें खनन से लेकर प्रोसेसिंग और एंड-प्रोडक्ट तक की पूरी प्रक्रिया शामिल है. कंपनी गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े रेयर अर्थ डिपॉजिट पर काम कर रही है और यहां आधुनिक खदान, प्रोसेसिंग प्लांट और आवासीय सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
वित्तीय नतीजों की बात करें तो Q1 FY26 में कंपनी की आय 732.6 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 818.1 करोड़ रुपये थी. नेट प्रॉफिट घटकर 163.9 करोड़ रुपये रहा, जो Q1 FY25 में 184.1 करोड़ रुपये था.
अभी इसके शेयरों का भाव 504.25 रुपये है.
NALCO
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) अब एल्यूमिनियम से आगे बढ़कर क्रिटिकल मिनरल्स की ओर कदम बढ़ा रही है. कंपनी की जॉइंट वेंचर KABIL ने अर्जेंटीना में 5 लिथियम खदानें खरीदी हैं और वहां कॉमर्शियल प्रोडक्शन की संभावनाएं तलाश रही है. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में लिथियम रिफाइनिंग में निवेश और भारत में मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में भाग लेने की भी तैयारी है.
कंपनी गैलियम उत्पादन पर भी काम कर रही है और अगले दो साल में कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने का लक्ष्य है. Q1 FY26 में कंपनी की आय 3,806.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 2,856.1 करोड़ रुपये से अधिक है. नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,063.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1 FY25 में यह 601.2 करोड़ रुपये था.
इसे भी पढ़ें- GST कटौती से इस विंड एनर्जी स्टॉक को मिलेगी रफ्तार, इतना जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने लगाया ठप्पा!
इसके शेयरों का भाव 207.63 रुपये है.
Vedanta
वेदांता लिमिटेड देश की सबसे बड़ी नेचुरल रिसोर्स कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार जिंक, सीसा, चांदी, एल्युमिनियम, आयरन ओर और तेल-गैस तक फैला हुआ है. कंपनी अब क्रिटिकल मिनरल्स जैसे कॉपर, निकल, कोबाल्ट, वैनाडियम और टंग्सटन पर भी काम कर रही है. इसके लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में रिसर्च और खनन की तैयारी चल रही है.
वित्तीय मोर्चे पर, Q1 FY26 में कंपनी की आय 37,824 करोड़ रुपये रही, जो Q1 FY25 के 35,764 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, नेट प्रॉफिट घटकर 4,457 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 5,095 करोड़ रुपये था.
शेयरों का भाव 438.75 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर
नोट– ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 5 सितंबर को लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.