GST कटौती से इस विंड एनर्जी स्टॉक को मिलेगी रफ्तार, इतना जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने लगाया ठप्पा!
कंपनी की अनुमानित EPS 5.10–7 रुपये रहने की उम्मीद है. मौजूदा स्तर पर शेयर का P/E करीब 21 है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से सही है. Yes Securities ने Inox Wind पर Buy की रेटिंग दी है और 190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

Inox Wind का शेयर कल, 4 सितंबर को लाल निशान में बंद हुआ और 0.32 फीसदी गिरकर 144.25 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे बेसिस पर भी स्टॉक 0.32 फीसदी कमजोर दिखा. बीते एक हफ्ते में इसने 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में 19.3 फीसदी की गिरावट और एक साल में 34.35 फीसदी की गिरावट आई है. सितंबर 2024 में यह 260 रुपये के स्तर पर पहुंचा था और फिलहाल अपने शिखर से करीब 43 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसमें ऐसे तमाम ट्रिगर हैं जो इसको गति दे सकते हैं.
ट्रिगर्स
- कंपनी को हाल ही में कुछ अहम पॉजिटिव ट्रिगर्स का सपोर्ट मिला है. विंड जेनरेटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी कर दी गई है, जिससे लागत घटने और डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने मार्जिन गाइडेंस को पहले के 17–18 फीसदी से बढ़ाकर 18–19 फीसदी कर दिया है.
- Q1 में कंपनी ने केवल 146 मेगावाट (MW) के ऑर्डर पूरे किए, लेकिन पूरे साल का लक्ष्य 1200 MW है. मौजूदा ऑर्डरबुक 3,108 MW के प्रोजेक्ट्स की है, जो आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट करेगी.
- साथ ही, Inox Green के जरिए कंपनी ने सोलर कारोबार में एंट्री की है. इसके ग्राहक आधार में टाटा पावर, अदानी, NTPC और NHPC जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
वैल्यूएशन
कंपनी की अनुमानित EPS 5.10–7 रुपये रहने की उम्मीद है. मौजूदा स्तर पर शेयर का P/E करीब 21 है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से सही है.
ब्रोकरेज हाउस की राय
Yes Securities ने Inox Wind पर Buy की रेटिंग दी है और 190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
कैसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
- जून 2025 तिमाही में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़े बदलाव देखने को मिले –
- प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाकर 48.27 फीसदी से 44.18 फीसदी कर दी.
- FII/FPI होल्डिंग भी 15.68 फीसदी से घटकर 13.78 फीसदी रह गई.
- हालांकि, FII/FPI इन्वेस्टर्स की संख्या 197 से बढ़कर 224 हो गई.
- म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 7.15 फीसदी से घटकर 6.98 फीसदी रह गई.
- वहीं, MF स्कीम्स की संख्या 17 से बढ़कर 23 हो गई.
- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी भी 25.12 फीसदी से घटकर 22.90 फीसदी हो गई.
इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर
क्या करती है कंपनी?
Inox Wind Limited भारत की प्रमुख विंड एनर्जी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है. यह IPPs (Independent Power Producers), यूटिलिटीज, सरकारी कंपनियों (PSUs), कॉर्पोरेट्स और रिटेल निवेशकों तक को सेवाएं देती है. इस वजह से Inox Wind को पवन ऊर्जा सेक्टर में एक फुली इंटीग्रेटेड प्लेयर माना जाता है, यानी यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग से लेकर इंस्टॉलेशन और बिजली उत्पादन तक की पूरी चेन पर काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सुस्त रहा इंडेक्स पर चमक गए ये 30 शेयर, एक साल में दिया 2666% तक का मल्टीबैगर रिटर्न; क्या आपने लगाया है दांव

Adani Power का होगा स्टॉक स्प्लिट, मिली शेयरधारकों की मंजूरी, जानें कितने भागों में बंटेगा शेयर

हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 81000 के करीब, FMCG को छोड़ सभी सेक्टर में तेजी
