हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 81000 के करीब, FMCG को छोड़ सभी सेक्टर में तेजी

छोटे और मझोले शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. निफ्टी FMCG को छोड़कर, एनएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र बाजार तेजी के साथ खुला . शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 256 अंकों की तेजी के साथ 80,958 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 72 अंक चढ़कर 24,807 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी और सिर्फ 5 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली थी.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

छोटे और मझोले शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

सेक्टोरल अपडेट

निफ्टी FMCG को छोड़कर, एनएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

Zota Healthcare में तेजी

आज, Zota Healthcare के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1,355 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है. इसकी वजह है कि कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक फंडरेजिंग को मंजूरी दी है, जो एक या अधिक ट्रांच में QIP या अन्य अनुमत साधनों से जुटाया जाएगा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (Symbol)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)ताज़ा भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
पावरग्रिड (POWERGRID)282.35284.95282.35281.80284.70+1.03%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,511.003,552.503,481.503,481.503,516.70+1.01%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,565.002,595.002,565.002,568.602,594.40+1.00%
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)6,449.006,485.006,440.506,425.006,479.50+0.85%
विप्रो (WIPRO)246.10247.32245.85244.97246.97+0.82%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (Symbol)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)ताज़ा भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
आईटीसी (ITC)416.90417.00411.15415.90411.55-1.05%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)1,074.001,077.001,065.901,071.101,065.90-0.49%
अपोलो हॉस्पिटल (APOLLOHOSP)7,900.007,905.007,862.007,900.007,864.00-0.46%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)1,212.001,216.401,208.001,212.601,208.80-0.31%
टाइटन (TITAN)3,695.003,696.003,672.403,691.103,681.10-0.27%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

सभी एशियाई बाजारों में हरियाली ( 9:06 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 62 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 353 अंकों की बढ़त रही.
  • हैंग सेंग में 115 अंकों की तेजी रही.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 204 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- ये भारतीय कंपनी अब अंतराष्ट्रीय बाजारों में मचाएगी तहलका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹10 से कम

बीते दिन बाजार में रही बिकवाली

GST में बदलाव के ऐलान का असर गुरुवार, 4 सितंबर को शेयर बाजार पर साफ दिखा था. सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 80,718 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19 अंक की बढ़त के साथ 24,734 के स्तर पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में मजबूती रही थी, क्योंकि सरकार ने इन पर GST घटाने की घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर IT, मीडिया, मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग इंडेक्स 1 फीसदी तक की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.