Adani Power का होगा स्टॉक स्प्लिट, मिली शेयरधारकों की मंजूरी, जानें कितने भागों में बंटेगा शेयर

कंपनी के अनुसार, अब प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा. इसका उद्देश्य है कि छोटे और खुदरा निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए. शुक्रवार को Adani Power का शेयर 0.61 फीसदी टूटकर 605 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से अब भी 40.05 फीसदी ऊपर है.

अडानी पावर स्टॉक स्प्लिट. Image Credit: Canva, tv9

Adani Power Stock Split: अडानी पावर का स्टॉक स्प्लिट होना तय है. कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कंपनी को अपने शेयरधारकों से 1:5 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी 1 अगस्त 2025 को जारी पोस्टल बैलट नोटिस के जरिए मांगी गई थी. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह प्रस्ताव आवश्यक बहुमत से पास हो गया है. अब प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को 5 पूरी तरह चुकता 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा जाएगा.

खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने का मकसद

कंपनी के बोर्ड ने 1 अगस्त 2025 की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसका मकसद खुदरा और छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस स्प्लिट से कंपनी के अधिकृत, जारी, सब्सक्राइब और पेड-अप कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा. स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के इक्विटी शेयरों की संख्या 2,480 करोड़ से बढ़कर 12,400 करोड़ हो जाएगी.

शेयर प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति

Adani Power का शेयर आज 0.61 फीसदी गिरकर 605 रुपये पर बंद हुआ. यह अभी भी अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 40.05 फीसदी ऊपर है. बीते हफ्ते में स्टॉक 1.69 फीसदी चढ़ा, जबकि पिछले तीन महीनों में 10.98 फीसदी की बढ़त दर्ज की. हालांकि, बीते एक साल में इसमें 7.04 फीसदी की गिरावट आई है.

शेयरों का हाल और फाइनेंशियल

कंपनी का मार्केट कैप 2,33,344.8 करोड़ रुपये है (5 सितंबर 2025 तक). वित्तीय मोर्चे पर, Q1 FY25-26 में कंपनी ने 14,573.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 3,384.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 6,149.83 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. कंपनी का P/E रेशियो 18.8 है.

इसे भी पढ़ें- GST कटौती से इस विंड एनर्जी स्टॉक को मिलेगी रफ्तार, इतना जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने लगाया ठप्पा!

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

  • प्रमोटर्स की हिस्सेदारी: 74.96 फीसदी (जून 2025 तिमाही, बिना बदलाव)
  • FII/FPI होल्डिंग: 12.36 फीसदी से बढ़कर 12.46 फीसदी
  • म्यूचुअल फंड्स होल्डिंग: 1.64 फीसदी से बढ़कर 1.76 फीसदी

इसे भी पढ़ें- ये भारतीय कंपनी अब अंतराष्ट्रीय बाजारों में मचाएगी तहलका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹10 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.