टैरिफ से हिला बाजार, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा गिरा, ऑटो छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली, बुरी तरह टूटा IndiGo

आज, गुरुवार को बाजार गिरकर खुला. ट्रंप टैरिफ का असर चौतरफा देखने को मिल रहा है .शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ 80,199 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 180 अंक गिरकर 24,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही 0.87 फीसदी टूटते दिखे.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva, tv9

Stock Market Opening Bell: कल बाजार बंद होने के बाद, आज बाजार गिरावट के साथ खुला. ट्रंप टैरिफ भारत पर 27 अगस्त से लागू हो चुका है, इसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ 80,199 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 180 अंक गिरकर 24,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 में तेजी और 21 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो इंडेक्स छोड़कर सभी में बिकवाली देखने को मिली.

IndiGo (InterGlobe Aviation ) में भारी बिकवाली

आज, InterGlobe Aviation के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 5,788 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. दरअल, कंपनी में को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट अपनी करीब 3.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. यह ब्लॉक डील 7,027 करोड़ रुपये की होगी. इसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

सेक्टर चेक

निफ्टी रियल्टी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटे.

ब्रॉडर मार्केट पर नजर

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही 0.87 फीसदी टूटते दिखे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)एलटीपी (₹)% बदलाव
हीरो मोटोकॉर्प5,230.005,246.005,100.005,073.405,153.401.58%
ईटर्नल321.20323.10320.35317.90321.151.02%
एशियन पेंट्स2,465.002,505.702,465.002,481.402,503.600.89%
आयशर मोटर्स6,269.506,269.506,170.006,151.006,201.500.82%
हिंदुस्तान यूनिलीवर2,748.002,748.002,701.002,692.602,711.200.69%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)एलटीपी (₹)% बदलाव
श्रीराम फाइनेंस576.75587.95576.75594.70582.95-1.98%
एचडीएफसी बैंक967.00969.70956.40973.40957.90-1.59%
एचसीएल टेक1,488.001,488.001,470.801,492.801,472.00-1.39%
जियो फाइनेंशियल315.75315.75311.70315.75311.75-1.27%
पावरग्रिड282.00282.00276.40279.90276.70-1.14%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ( 9:11 बजे तक )

इसे भी पढ़ें- IndiGo, TCS, Tata Steel समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन! निवेशक रखें पैनी नजर

कैसा रहा 26 अगस्त का बाजार

26 अगस्त को बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए. फार्मा, हेल्थकेयर, बैंकिंग और आईटी सेक्टर ने गिरावट की अगुवाई की. सिर्फ सेक्टोरल इंडेक्स ही नहीं, बल्कि ब्रॉडर मार्केट पर भी असर साफ दिखा. स्मॉलकैप, मिडकैप, मिडस्मॉल और लार्जकैप सभी इंडेक्स और स्टॉक्स में गिरावट का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.