IndiGo, TCS, Tata Steel समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन! निवेशक रखें पैनी नजर
आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़े अहम अपडेट आए हैं. इनमें इंडिगो, टाटा ग्रुप की कंपनियां, दवा बनाने वाली कंपनियां और ऑयल-स्टील सेक्टर की दिग्गज शामिल हैं. आइए जानते हैं किन कंपनियों ने क्या बड़ा ऐलान किया है.
Stocks To Watch: 27 अगस्त को बाजार के बंद होने के बाद आज, 28 अगस्त को बाजार खुलने वाला है. आज का दिन बाजार और निवेशकों के लिहाज से काफी खास है. इसके पीछे की वजह है ट्रंप टैरिफ का ऑफिशियली लागू होना. अब ये देखना होगा कि बाजार इसको किस तरह से लेता है. वैसे ही बाजार पर दबाव बना हुआ है. इन सब के अलावा कई ऐसी कंपनी के शेयर हैं जो आज दिन भर फोकस में रहने वाले हैं.
IndiGo (InterGlobe Aviation Ltd)
इंडिगो में को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट अपनी करीब 3.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. यह ब्लॉक डील 7,027 करोड़ रुपये की होगी, जिसमें शेयर 4 फीसदी डिस्काउंट पर बेचे जाएंगे. यह कदम कंपनी से उनके धीरे-धीरे बाहर निकलने की प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है.
Tata Consultancy Services (TCS)
आईटी दिग्गज TCS ने अमित कपूर को नया Chief AI & Services Transformation Officer नियुक्त किया है. वे कंपनी के नए ग्लोबल AI यूनिट की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस यूनिट का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉल्यूशन डेवलप करना, डोमेन-विशेष इनोवेशन को बढ़ावा देना और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करना है. इससे कंपनी आने वाले समय में AI पर अधिक फोकस कर सकेगी.
SBI Cards and Payment Services
SBI Card और Flipkart ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड पर ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे. इनमें शामिल हैं – Myntra पर 7.5 फीसदी कैशबैक, जबकि Flipkart, Shopsy और Cleartrip पर 5 फीसदी कैशबैक. इसके अलावा, चुनिंदा ब्रांड्स पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे. यह कदम कंपनी के लिए उपभोक्ता आधार बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
Dr Reddy’s Laboratories
दवा निर्माता कंपनी Dr Reddy’s को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कंपनी से जुड़े इनकम टैक्स री-असेसमेंट मामले पर इंटरिम स्टे दे दिया है. यह केस कंपनी के DRHL मर्जर से जुड़ा हुआ है. इस फैसले से फिलहाल कंपनी को टैक्स विवाद से राहत मिल गई है.
Oil India Ltd
ऑयल इंडिया ने BPCL के साथ मिलकर एक नया जॉइंट वेंचर (JV) बनाया है. इस JV के तहत अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित किया जाएगा. इसमें CNG स्टेशन बनाना और PNG की सप्लाई घरों, कारोबारों और उद्योगों तक पहुंचाना शामिल है. यह कदम नॉर्थ-ईस्ट में प्राकृतिक गैस के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा.
United Breweries
पेय पदार्थ निर्माता कंपनी United Breweries ने तेलंगाना के निज़ाम ब्रेवरी में नई कैनिंग लाइन लगाने के लिए 90 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है. इस निवेश से कंपनी की उत्पादन क्षमता में 0.4 mhl की बढ़ोतरी होगी. कंपनी का लक्ष्य बढ़ती डिमांड को पूरा करना है, खासकर किंगफिशर और हेनिकेन बीयर की बिक्री को देखते हुए.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर ये 3 ज्वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज
Biocon
फार्मा कंपनी Biocon Pharma, जो Biocon की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट है, को US FDA से Sitagliptin टैबलेट्स (25mg, 50mg और 100mg) की टेंटेटिव अप्रूवल मिल गई है. यह दवा टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज के साथ दी जाती है. इस अप्रूवल से कंपनी का वैश्विक पोर्टफोलियो और मजबूत होगा.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस
Tata Steel
स्टील सेक्टर की दिग्गज Tata Steel ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte. Ltd. में 3,100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने यह रकम इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए लगाई है. इस निवेश का मकसद अंतरराष्ट्रीय कारोबार को और अधिक मजबूत करना और वैश्विक विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.