इन 3 शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फंडामेंटल मजबूत; मार्केट की महारथी हैं ये कंपनियां!
आज के उतार-चढ़ाव वाले शेयर बाजार में अगर किसी को भरोसेमंद और टिकाऊ निवेश की तलाश है, तो मार्केट लीडर कंपनियों पर ध्यान देना जरूरी है. ये कंपनियां न सिर्फ अपने सेक्टर में मज़बूत स्थिति रखती हैं, बल्कि लंबे समय में लगातार ग्रोथ और शेयरधारकों के लिए वैल्यू क्रिएट करती हैं.
Fundamentally Strong Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए सबसे अहम चीज है भरोसा और स्थिरता. जब मार्केट में उतार-चढ़ाव ज्यादा हो, तब मजबूत फ़ंडामेंटल कंपनियों के शेयरों में सबसे कम गिरावट देखने को मिलती है. जहां बाकी कंपनियों के शेयर गिरावट में 5 फीसदी टूटते हैं वहीं इन कंपनियों के शेयर 1 फीसदी या उससे अधिक टूटते हैं. ऐसी कंपनियां न केवल अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाती हैं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के रुझानों को भी तय करती हैं. आइए आपको 3 ऐसी कंपनियों के बारे में बताते हैं जो अपने सेक्टर की दिग्गज हैं और एक साल के हाई से 23 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रही हैं.
Titan Company
- Titan Company घड़ियां, ज्वेलरी, चश्मे और एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है. Tanishq और Titan जैसे ब्रांड्स के जरिए इसने पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई है. लगातार नए डिजाइन, रिटेल नेटवर्क का विस्तार और टिकाऊ प्रोडक्ट्स पर फोकस, कंपनी की मजबूती को और बढ़ाते हैं.
- मार्केट कैप: 3,19,514 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 3,567 रुपये
- शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.
- कंपनी ने Q1 FY26 में 16,523 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 24.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 10.8 फीसदी की ग्रोथ है. मुनाफ़ा 1,091 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 52.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 25.3 फीसदी बढ़ा.
- पिछले 3 सालों में Titan का रेवेन्यू CAGR 28 फीसदी, प्रॉफिट CAGR 15 फीसदी और ROE CAGR 32 फीसदी रहा है. यानी कंपनी लगातार मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और शेयरधारकों के लिए वैल्यू क्रिएट कर रही है.
Dixon Technologies
- Dixon Technologies टीवी, स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. यह कंपनी कई ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम करती है और भारत को ‘मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनाने में अहम योगदान दे रही है. Dixon की ताकत है उसकी क्वालिटी, इनोवेशन और कम लागत में बड़े स्तर पर प्रोडक्शन की क्षमता.
- मार्केट कैप: 1,00,891 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 16,668 रुपये
- शेयर अपने 52-वीक हाई से 14 फीसदी डिस्काउंट के साथ कामकाज कर रहे हैं.
- Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 12,836 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 95 फीसदी और तिमाही आधार पर 24.7 फीसदी की तेज़ ग्रोथ है. हालांकि, मुनाफ़ा 280 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 100 फीसदी ज़रूर बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर 39.8 फीसदी घटा.
- पिछले 3 सालों में Dixon का रेवेन्यू CAGR 54 फीसदी, प्रॉफिट CAGR 60 फीसदी और ROE CAGR 28 फीसदी रहा है. यानी कंपनी का बिज़नेस स्केलेबल है और लंबे समय में यह बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर ये 3 ज्वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज
United Spirits
- United Spirits व्हिस्की, रम और वोडका जैसे प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है. McDowell’s जैसे ब्रांड्स की वजह से यह भारत की सबसे बड़ी स्पिरिट्स कंपनी है. यह प्रीमियम से लेकर मास-मार्केट सेगमेंट तक हर ग्राहक को कवर करती है.
- मार्केट कैप: 94,784 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 1,302 रुपये
- कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 23 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं.
- Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 3,021 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 9.4 फीसदी की हल्की ग्रोथ रही, लेकिन तिमाही आधार पर स्थिर रहा. मुनाफ़ा 417 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 14 फीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी गिरा.
- पिछले 3 सालों में United Spirits का रेवेन्यू CAGR 8 फीसदी, प्रॉफिट CAGR 17 फीसदी और ROE CAGR 20 फीसदी रहा है. यानी यह कंपनी स्थिर लेकिन भरोसेमंद रिटर्न देने वाली है.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.