Ola Electric का शेयर क्या 75 रुपये तक की लगाएगा छलांग? लगातार तीसरे दिन उछाल, गिरते बाजार में कहां से मिल रही पावर
Why Ola Electric share price Jump: ओला के शेयरो में तेजी तब आई है, जब मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर नजर आ रहा है. पिछले तीन सत्रों में शेयर में 12 फीसदी तक उछला है. हाल ही में फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की ग्रोथ रणनीति की रूपरेखा भी पेश की है.
Why Ola Electric share price Jump: भारत की लीडिंग ई-टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर ने लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा है. गुरुवार 28 अगस्त को 4 फीसदी की और बढ़त के साथ शेयर 52.80 रुपये प्रति शेयर के दिन के हाई लेवल को हिट किया. ओला के शेयरो में तेजी तब आई है, जब मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर नजर आ रहा है. शेयर में यह तेजी कंपनी द्वारा अपने जनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के ऐलान के बाद आई है. पिछले तीन सत्रों में शेयर में 12 फीसदी तक उछला है.
ओला के शेयरों में क्यों आई बंपर तेजी?
सोमवार को बाजार बंद होने के बाद, ओला इलेक्ट्रिक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए निवेशकों को बताया था कि उसे ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर के लिए PLI स्कीम के तहत पात्रता वैल्यूएशन आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है.
यह सर्टिफिकेशन इसके जनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को कवर करता है, जिसमें सभी सात ओला एस1 जनरेशन 3 स्कूटर शामिल हैं, जो इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा हैं. इस डेवलपमेंट के साथ, ओला इलेक्ट्रिक के जनरेशन 2 और जनरेशन 3 दोनों पोर्टफोलियो अब PLI सर्टिफाइड है.
PLI सर्टिफिकेशन
PLI सर्टिफिकेशन ओला इलेक्ट्रिक को 2028 तक निर्धारित सेल्स वैल्यू (DSV) के 13 फीसदी से 18 फीसदी तक के प्रोत्साहन के लिए पात्र बनाता है. कंपनी ने कहा कि यह रिवॉर्ड सीधे तौर पर इसकी कॉस्ट स्ट्रक्चर और मार्जिन को मजबूत करेगा, क्योंकि यह EBITDA पॉजिटिव बनने की दिशा में काम करता है.
ग्रोथ रणनीति
फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की ग्रोथ रणनीति की रूपरेखा भी पेश की है, जिसका लक्ष्य भारत के दोपहिया ईवी बाजार में 25-30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है. कंपनी वर्टिकल इंटीग्रेशन और विस्तारित उत्पाद पाइपलाइन के जरिए इसे हासिल करने की योजना बना रही है.
वित्तीय नतीजे
ओला इलेक्ट्रिक ने जून में समाप्त तिमाही के लिए नतीजे पेश किए थे. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 428 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया था. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 870 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 347 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, रेवेन्यू में भारी गिरावट आई और यह 828 करोड़ रुपये पर आ गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 1,644 करोड़ रुपये से 49.6 फीसदी की वार्षिक गिरावट दर्शाता है.
75 रुपये तक जा सकता है स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर अपना नजरिया दिया है.पिछला एक साल ओला के शेयर के लिए अच्छा नहीं रहा है. एक मजूबत डाउनट्रेंड में स्टॉक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में स्टॉक में रिवर्सल देखने को मिला. पिछले तीन दिनों के पैटर्न को देखें, तो यह दर्शाता है कि स्टॉक एक बाउंस बैक के लिए तैयार है. अगर 57-58 रुपये के स्तर को स्टॉक ब्रेक कर लेता है, तो यह 75 रुपये तक लेवल तक जा सकता है. किसी के पास लॉन्ग पोजीशन है, तो बने रह सकते हैं. स्टॉक में उतार-चढ़ाव काफी और न्यूज ड्रिवेन भी अधिक है, इसलिए 46 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.