बाजार चढ़कर खुला, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा चढ़ा; मेटल शेयर बढ़े तो ऑटो गिरे, Ceigall India में रैली

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंकों की तेजी के साथ 80,606 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 65 अंक चढ़कर 24,718 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट ओपेनिंग बेल. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: सितंबर महीने के अंतिम कारोबारी हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र, बाजार तेजी के साथ खुला. हालांकि, तेजी बहुत ज्यादा नहीं थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंकों की तेजी के साथ 80,606 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 65 अंक चढ़कर 24,718 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं FMCG शेयरों में गिरावट रही.

MPC की बैठक आज से

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हुई.

Ceigall India में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में ही Ceigall India के शेयरों में तेजी रही. शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी रही थी. इस तेजी के बाद 269.68 रुपये पर चले गए. दरअसल, कंपनी की सब्सिडियरी Ceigall Ludhiana Bathinda Greenfield Highway को NHAI से 981 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)ऊँचा भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)वॉल्यूम (शेयर)
BEL401.00403.95400.60395.90403.95+2.03%21,48,301
ETERNAL326.95327.60324.35321.00326.20+1.62%20,74,140
M&M3,419.003,438.003,405.003,396.503,438.00+1.22%1,18,098
TITAN3,327.003,367.903,327.003,327.303,366.40+1.18%1,35,568
TATA STEEL167.60169.29167.56167.40169.17+1.06%10,35,842
सोर्स-NSE, समय- 9:24 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)ऊँचा भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
HINDUNILVR2,495.002,502.002,452.002,511.802,455.10-2.26%
AXISBANK1,155.401,158.301,139.001,154.001,140.00-1.21%
NESTLEIND1,160.001,162.101,152.301,162.601,152.50-0.87%
MARUTI16,300.0016,340.0016,110.0016,286.0016,151.00-0.83%
ASIANPAINT2,342.902,353.902,329.202,342.802,331.00-0.50%
सोर्स-NSE, समय- 9:24 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 9:05 AM तक )

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में आया अपर सर्किट का तूफान, 3 महीने में ₹34 से 116 पहुंचा स्टॉक, 74 दिन से मचा रहा तहलका!

शुक्रवार को बाजार में रही बिकवाली

शुक्रवार, 26 सितंबर को शेयर बाजार पर जोरदार बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स 733 अंक फिसलकर 80,426 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 236 अंक टूटकर 24,655 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए. दिनभर के कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर पर दिखा, जो 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. फार्मा शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जहां लौरस लैब्स, बायोकॉन और जायडस लाइफ करीब 8 फीसदी टूटकर दिन का अंत किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.