10 रुपये से कम कीमत वाले 3 पेनी स्टॉक्स, 3 साल में 310% तक रिटर्न, सेल्स-EBITDA ग्रोथ भी बेमिसाल!
कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो 10 रुपये से कम कीमत पर शेयर बेचती हैं और जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. ये कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लगातार मुनाफा कमाती हैं और भविष्य में बढ़ने की संभावना रखती हैं. यहां तीन ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, जिनके शेयर 10 रुपये से कम हैं और जिन्हें आप नजर में रख सकते हैं.
3 Penny Stocks: निवेशकों के लिए कम कीमत वाली मजबूत कंपनियों में निवेश करना एक अच्छा मौका हो सकता है. कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो 10 रुपये से कम कीमत पर शेयर बेचती हैं और जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. ये कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लगातार मुनाफा कमाती हैं और भविष्य में बढ़ने की संभावना रखती हैं. यहां तीन ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, जिनके शेयर 10 रुपये से कम हैं और जिन्हें आप नजर में रख सकते हैं.
स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Limited)
स्प्राइट एग्रो लिमिटेड अहमदाबाद की एक कंपनी है. यह साल 1994 में शुरू हुई थी. यह कंपनी भारत में कृषि प्रोडक्ट का व्यापार, निर्यात और आयात करती है. यह अपने जोखिमों को कम करने के लिए स्मार्ट तरीके अपनाती है, जैसे कि पहले से ऑर्डर बुक करना, सामान का स्टॉक मैनेज करना और अच्छे विक्रेताओं के साथ काम करना. शुक्रवार को इसका शेयर 1.18 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के 1.24 रुपये से 4.84 फीसदी कम था. कंपनी का कुल मार्केट कैप 126.44 करोड़ रुपये है.
कंपनी का पी/ई रेश्यों (P/E ratio) 5.43 है, जो उद्योग के औसत 38.1 से काफी कम है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 20 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 21 फीसदी है. जून 2025 की तिमाही में कंपनी ने 62.03 करोड़ रुपये की बिक्री की. यह पिछले साल की तुलना में 17.3 फीसदी ज्यादा है. मुनाफा 9.15 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 6.25 करोड़ से ज्यादा है. पिछले तीन सालों में कंपनी की बिक्री 145 फीसदी की दर से बढ़ी है, मुनाफा 1151 फीसदी की दर से बढ़ा है और शेयर की कीमत 59 फीसदी की दर से बढ़ी है.
वीरम सिक्योरिटीज लिमिटेड (Veeram Securities Limited)
वीरम सिक्योरिटीज लिमिटेड भी अहमदाबाद की कंपनी है. यह साल 2011 में शुरू हुई थी. यह कंपनी सोने और चांदी के गहने, जैसे अंगूठियां, कंगन, हार, और चेन बेचती है. यह अपने बाजार को बढ़ाने के लिए विज्ञापन और मार्केटिंग पर ध्यान देती है. शुक्रवार को इसका शेयर 8.10 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन के 8.09 रुपये से 0.12 फीसदी ज्यादा था. कंपनी का मार्केट कैप 61.27 करोड़ रुपये है.
कंपनी का पी/ई रेश्यो 16.5 है. यह इंडस्ट्री के औसत 28.8 से कम है. इसका ROE 14.4 फीसदी और ROCE 19 फीसदी है. जून 2025 की तिमाही में कंपनी की बिक्री 5.28 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की तुलना में 35.4 फीसदी कम थी. लेकिन मुनाफा 1.41 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल से 39.6 फीसदी ज्यादा है. पिछले 5 सालों में कंपनी की बिक्री 6 फीसदी की दर से, मुनाफा 26 फीसदी की दर से और शेयर की कीमत 7 फीसदी की दर से बढ़ी है.
अल्ट्राकैब (इंडिया) लिमिटेड (Ultracab (India) Limited)
अल्ट्राकैब (इंडिया) लिमिटेड नवी मुंबई की कंपनी है. यह साल 2007 में शुरू हुई थी. यह अलग-अलग प्रकार के तार और केबल बनाती है. इसमे पावर केबल, हाउस वायर, सोलर केबल, और लिफ्ट के लिए विशेष केबल शामलि है. यह भारत में सरकारी और निजी कंपनियों को सामान बेचती है और यूके, यूएई, अफ्रीका, और सिंगापुर में निर्यात करती है. शुक्रवार को इसका शेयर 9.40 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन के 9.46 रुपये से 0.63 फीसदी कम था. कंपनी का मार्केट कैप 115.58 करोड़ रुपये है.
कंपनी का पी/ई अनुपात 12.8 है. यह इंडस्ट्री के औसत 28.4 से कम है. इसका ROE 15.6 फीसदी और ROCE 17.4 फीसदी है और कर्ज-इक्विटी अनुपात 0.39 है. यह दिखाता है कि कंपनी का कर्ज कम है. जून 2025 की तिमाही में बिक्री 60.13 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा है लेकिन मुनाफा 1.70 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल से 20.2 फीसदी कम है. पिछले 5 सालों में बिक्री 29 फीसदी की दर से, मुनाफा 56 फीसदी की दर से, और शेयर की कीमत 2 फीसदी की दर से बढ़ी है.
डेटा सोर्स: BSE, Groww, Trade Brains
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.