जापान से मिले कॉन्ट्रैक्ट से उछल पड़े Azad Engineering के शेयर, ऑर्डर बुक मजबूत, जानें- कितने करोड़ की हुई डील

Azad Engineering Share Price: कंपनी ने बताया था कि उसने एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजनों के लिए अत्यधिक इंजीनियर्ड और जटिल रोटेटिंग और स्थिर एयरफाइल्स की सप्लाई के लिए एमएचआई के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है. व्यापक बाजार की कमजोरी के बीच इसके शेयरों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

आजाद इंजीनियरिंग को शेयर में उछाल. Image Credit: Getty image

Azad Engineering Share Price: एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टर्बाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार 29 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 4.5 फीसदी बढ़कर 1626 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी ने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ एक नए लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. इस डील की वजह से शेयरों में तेजी आई है.

651 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद, कंपनी ने बताया था कि उसने एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजनों के लिए अत्यधिक इंजीनियर्ड और जटिल रोटेटिंग और स्थिर एयरफाइल्स की सप्लाई के लिए एमएचआई के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है. ये कंपोनेंट्स बिजली उत्पादन उद्योग में एमएचआई की ग्लोबल मांग को पूरा करेंगे. इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 651 करोड़ है.

मजबूत हुआ ऑर्डर बुक

यह समझौता 3 नवंबर 2024 को साइन हुए पूर्व कॉन्ट्रैक्ट का एक अतिरिक्त हिस्सा है. कोलेबरोशन के ‘फेज 2’ के रूप में इसे कैटेगराइज्ड, कंपनी ने कहा कि यह मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के साथ अपनी लॉन्ग टर्म रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. इस एग्रीमेंट के साथ MHI के साथ कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू अब 1,387 करोड़ रुपये हो गई है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक में भी इजाफा हुआ है.

कंपनी ने जून तिमाही को 6,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक के साथ समाप्त किया था, जो मल्टी-ईयर रेवेन्यू विजिबलिटी प्रदान करता है. साथ ही कारोबार की संरचनात्मक मजबूती को भी पुष्ट करता है. कंपनी ने तिमाही में मजबूत आंकड़े भी दर्ज किए थे, जो बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे थे.

लॉन्ग टर्म आउटलुक

हालांकि, कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक आशाजनक बना हुआ है, लेकिन व्यापक बाजार की कमजोरी के बीच इसके शेयरों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

शेयरों की चाल

सितंबर में अब तक इसके शेयरों में 3.73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस कैलेंडर ईयर में अब तक, 2024 की 148 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के बाद शेयर में 7.81 फीसदी की गिरावट आई है. आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 52 वीक के लो लेवल 1159.4 से 36.51 फीसदी की बढ़त हासिल की है. हालांकि, यह अपने 52 वीक के हाई लेवल 1,929.80 रुपये से 15 फीसदी से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बिजली की रफ्तार से दौड़ेंगे ACME Solar के शेयर, Nuvama ने दी BUY की सलाह; कहा- 35% तक उछलेगा स्टॉक

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.