डिविडेंड और बोनस के ऐलान से गोली की तरह भागा ये छुटकू शेयर, कीमत 10 रुपये से भी कम, 21 अक्टूबर पर टिकी निगाहें
10 रुपये से सस्ते शेयर Julien Agro Infratech के स्टॉक में 29 सितंबर को उछाल देखने को मिला. इसकी वजह कंपनी की ओर से डिविडेंड का ऐलान है. कंपनी बोर्ड बैठक में इस पर मंजूरी दे सकती है. इस दौरान कंपनी वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे.
Penny Stock: शेयर बाजार में आज 10 रुपये से सस्ता स्टॉक धमाल मचाता नजर आया, जिसका नाम Julien Agro Infratech है. इसके शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी की ओर से डिविडेंड और नतीजे की घोषणा है. इससे पहले कंपनी ने बोनस शेयर बांटने का भी ऐलान किया था. जुलियन एग्रो के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 21 अक्टूबर को बैठक करेंगे, जिसमें इन सभी फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों की नजरें इस तारीख पर टिकी हुई है.
कितना उछला शेयर?
Julien Agro Infratech के शेयर की कीमत 11:48 बजे तक 3.16 फीसदी की बढ़त के साथ 7.50 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. जबकि आज ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछला है. नतीजतन ये 4.58 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था. इसके शेयरों का प्रदर्शन एक महीने में भले ही गिरा हो, लेकिन 3 साल में ये 25 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
बोर्ड मीटिंग में होंगे अहम फैसले
कंपनी ने कहा है क बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 21 अक्टूबर 2025 को बैठक करेगा, जिसमें दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की जाएगी. कंपनी ने एक्सचेंज में फाइलिंग के जरिए बताया कि मीटिंग में 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही और हाफ ईयर के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: आटा-सूजी बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने दिया झटका, 8.06% डिस्काउंट पर लिस्ट, Atlanta के शेयरों ने कराई कमाई
बोनस शेयर की हुई थी घोषणा
Julien Agro Infratech ने हाल ही में 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि हर शेयरधारक को उसके हर 10 शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेगा. इस बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने जून 2025 तिमाही में ₹2.07 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल जून 2024 की तिमाही में ₹0.15 करोड़ का नुकसान हुआ था. जून 2025 तिमाही की बिक्री ₹27.44 करोड़ रही.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.