विदेशी निवेशकों की पसंद बने ये 3 शेयर, 4 तिमाहियों से लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी, रडार में रख सकते हैं निवेशक
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडीजीन लिमिटेड और रामा स्टील ट्यूब्स में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने लगातार चार तिमाहियों से हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन कंपनियों की मजबूत वित्तीय स्थिति, विस्तार योजनाएं और उद्योग में स्थिर वृद्धि की संभावनाओं ने एफआईआई का भरोसा बढ़ाया है, जो इनके लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक को मजबूत बनाता है. निवेशक इन शेयरों को रडार में रख सकते हैं.
विदेशी निवेशकों (FIIs) की नजर भारतीय मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर बनी हुई है. हाल के चार लगातार तिमाहियों में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनमें एफआईआई ने लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, इंडीजीन लिमिटेड और रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड प्रमुख नाम हैं. अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आप इन स्टॉक्स को रडार में रख सकते हैं.
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Clean Science & Technology Ltd) का मार्केट कैप करीब 9,958 करोड़ रुपये का है. इसके शेयर शुक्रवार को 937 रुपये पर बंद हुए. विदेशी निवेशक यानी एफआईआई ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी लगातार चार तिमाहियों से बढ़ाई है. दिसंबर 2024 में जहां एफआईआई की हिस्सेदारी 5.98 प्रतिशत थी, वहीं सितंबर 2025 तक यह बढ़कर 11.14 प्रतिशत हो गई. केवल पिछली तिमाही (जून से सितंबर 2025) में ही एफआईआई की हिस्सेदारी में 4.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2003 में स्थापित यह कंपनी स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है और पर्यावरण-हितैषी प्रक्रियाओं का उपयोग करती है. इसके उत्पाद कृषि, फार्मा, पॉलिमर और फूड इंडस्ट्री में उपयोग किए जाते हैं और कंपनी की मजबूत ग्लोबल उपस्थिति है.
इंडीजीन लिमिटेड
इंडीजीन लिमिटेड (Indegene Ltd), जो डिजिटल हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज सेक्टर सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी में भी एफआईआई का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. कंपनी का मार्केट कैप ;लगभग 12,562 करोड़ रुपये है. इसके शेयर शुक्रवार को 523.10 रुपये पर बंद हुए. कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 5.03 प्रतिशत थी, जो सितंबर 2025 तक बढ़कर 11.30 प्रतिशत हो गई है, पिछले तीन महीनों में ही 1.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 1998 में स्थापित इंडीजीन दुनिया भर की बायोटेक और फार्मा कंपनियों को मेडिकल, रेग्युलेटरी और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Rama Steel Tubes Ltd) में भी एफआईआई की हिस्सेदारी में जोरदार उछाल देखा गया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,645 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 10.56 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 के 0.07 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2025 में 5.45 प्रतिशत हो गई है, यानी चार तिमाहियों में करीब 78 गुना की बढ़ोतरी हुई है. केवल पिछली तिमाही में ही 4.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 1974 में स्थापित यह कंपनी स्टील पाइप्स, स्कैफोल्डिंग, पीवीसी और जीआई ट्यूब्स बनाती है और भारत समेत कई देशों में इम्पोर्ट करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.