इस इंफ्रा कंपनी के हाथ लगा ₹539.35 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट, 52वीक हाई से 37% डिस्काउंट वाले स्टॉक में आ सकती है तेजी
इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, अजमेर डिवीजन से 539.35 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1x25 kV से 2x25 kV में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे रेल नेटवर्क की क्षमता दोगुनी हो जाएगी.
Ashoka Buildcon Bagged Railway Order: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon Ltd को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, अजमेर डिवीजन से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने शनिवार, 8 नवंबर को बताया कि उसे 539.35 करोड़ रुपये (GST सहित) मूल्य का Letter of Acceptance (LoA) प्राप्त हुआ है. यह प्रोजेक्ट भारतीय रेल के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने से जुड़ा है.
रेल नेटवर्क की पावर कैपेसिटी होगी दोगुनी
इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के मौजूदा 1 x 25 kV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2 x 25 kV सिस्टम में अपग्रेड किया जाएगा. इस बदलाव से रेल नेटवर्क की पावर क्षमता दोगुनी हो जाएगी, जिससे ट्रेनें अधिक गति और बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ चल सकेंगी. साथ ही, मौजूदा ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) को भी मॉडिफाई किया जाएगा ताकि ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की जा सके.
किन रूट्स पर होगा काम?
Ashoka Buildcon को यह काम अजमेर–चित्तौड़गढ़ (AII–COR), चित्तौड़गढ़–उदयपुर (COR–UDZ), मदार–बंगड़ (MD–BWA) और बंगड़–पालनपुर (BWA–PNU) सेक्शंस में करना है. यह कुल 660 रूट किलोमीटर और 1,200 ट्रैक किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेगा. कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा पूरा कार्य करेगी. यह ऑर्डर भारत सरकार के राष्ट्रपति की ओर से मुख्य विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट), नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर द्वारा जारी किया गया है. कंपनी को यह काम 24 महीनों (दो साल) के भीतर पूरा करना होगा.
कंपनी के नतीजे
Ashoka Buildcon ने अगस्त 2025 में घोषित अपनी Q1 FY26 की रिपोर्ट में 44.6 फीसदी सालाना बढ़त के साथ 217.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी मजबूत रहा, जिससे उसके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला. कंपनी अब अपने Q2 नतीजे 14 नवंबर को जारी करने की तैयारी में है.
क्या है शेयरों का हाल?
शुक्रवार, 7 नवंबर के कारोबारी सत्र में Ashoka Buildcon का शेयर 0.80 फीसदी गिरकर 199.20 रुपये पर बंद हुआ था. यह नया रेलवे ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूत करेगा और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में उसकी भूमिका को और सशक्त बनाएगा. कंपनी ने पिछले 6 महीने में 11.91 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 168.28 फीसदी की तेजी आई है. 5 साल की बात करें तो इस दौरान स्टॉक का भाव 214.44 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी के शेयर का 52वीक लो 158.05 रुपये और हाई 319 रुपये दर्ज किया गया. यानी कंपनी अपने 52वीक हाई स्तर से 120 रुपये (37.62 फीसदी) नीचे ट्रेड कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 5,592 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए 2 नए स्टॉक, हाल में हुई लिस्टिंग; 5% तक बढ़ाई हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.