आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए 2 नए स्टॉक, हाल में हुई लिस्टिंग; 5% तक बढ़ाई हिस्सेदारी
भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने दो नई लिस्टेड कंपनियों Vikran Engineering और Shree Refrigerations में तगड़ा निवेश कर फिर से मार्केट का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अपनी दूरदर्शी निवेश शैली के लिए मशहूर कचोलिया ने इन उभरती कंपनियों में क्रमशः 1.5 फीसदी और 3.42 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
Ashish Kacholia Fresh Investment: भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी सूझबूझ और दूरदर्शी निवेश शैली के लिए पहचाने जाने वाले कचोलिया ने हाल ही में दो नई लिस्टेड कंपनियों Vikran Engineering और Shree Refrigerations में तगड़ा निवेश किया है. उनके ये नए दांव छोटे और मझोले शेयरों में नई जान फूंक सकते हैं.
Vikran Engineering
Vikran Engineering Limited एक तेजी से बढ़ती इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स, स्ट्रक्चरल स्टील फैब्रिकेशन और टर्नकी प्रोजेक्ट सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है. यह कंपनी पावर, ऑयल एंड गैस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों में काम करती है और लगातार अपने क्लाइंट बेस का विस्तार कर रही है.
शेयर का हाल और हिस्सेदारी
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,475 करोड़ रुपये है. फिलहाल इसका शेयर 95.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद भाव 95.45 रुपये नीचे है. कचोलिया ने कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू करीब 40.5 करोड़ रुपये है. वहीं, दूसरे मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी कंपनी में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी ली है. यह कंपनी सितंबर 2025 में 95 रुपये के आसपास लिस्ट हुई थी.
वित्तीय स्थिति
वित्तीय मोर्चे पर देखें तो FY2025 में कंपनी की कुल आय 916 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 786 करोड़ रुपये से 16.6 फीसदी अधिक है. नेट प्रॉफिट भी हल्की बढ़त के साथ 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये हुआ है. पिछले तीन सालों में कंपनी की सेल्स 24 फीसदी CAGR और प्रॉफिट 95 फीसदी CAGR की दर से बढ़े हैं. इतना ही नहीं, कंपनी ने ROE CAGR 28 फीसदी दर्ज किया है, जो उसकी ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दिखाता है.
Shree Refrigerations
Shree Refrigerations Limited औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए रेफ्रिजरेशन और कूलिंग सिस्टम तैयार करती है. कंपनी फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए चिलर्स, कोल्ड स्टोरेज यूनिट्स और एयर-कूलिंग सॉल्यूशंस बनाती है.
शेयर का हाल और हिस्सेदारी
कंपनी का मार्केट कैप 807 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 226.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद 224.40 रुपये से नीचे है. स्क्रीनर के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने कंपनी में 3.42 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू लगभग 32 करोड़ रुपये है. यह शेयर अगस्त 2025 में करीब 175 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
वित्तीय स्थिति
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY2025 में कंपनी का राजस्व 99 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 80 करोड़ रुपये से 23.75 फीसदी की सालाना वृद्धि दिखाता है. कंपनी का शुद्ध लाभ भी 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया है यानी करीब 16.7 फीसदी की ग्रोथ. तीन सालों में कंपनी की सेल्स 30 फीसदी CAGR और प्रॉफिट 66 फीसदी CAGR की दर से बढ़े हैं, जबकि ROE CAGR 19 फीसदी रहा है. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत और भविष्य के लिए टिकाऊ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.