केबल कंपनी के शेयर ने 5 साल में दिया 2,617% रिटर्न, ₹1 लाख बन गए ₹27 लाख, हाथ में हैं ₹721 करोड़ के ऑर्डर
स्मॉलकैप कंपनी डायनेमिक केबल्स लिमिटेड ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर ₹13.50 से बढ़कर ₹366 तक पहुंच गया है जिससे ₹1 लाख का निवेश ₹27 लाख बन गया है. पावर इंफ्रा केबल्स निर्माता यह कंपनी अब नई उत्पादन इकाई भी स्थापित कर रही है.
जयपुर की पावर इंफ्रा केबल बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी डायनेमिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd) ने पिछले 5 वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक की सूची में जगह बना ली है. कंपनी के शेयर की कीमत नवंबर 2020 में मात्र 13.50 रुपये थी जो अब बढ़कर 366 तक पहुंच गई है. इस दौरान स्टॉक ने करीब 2,617 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.
5 साल का रिटर्न
कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 1,773.59 करोड़ रुपये है. शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को इसके शेयर 366.25 रुपये पर बंद हुए. बीते 5 वर्षों ने इस स्टॉक ने करीब 2,617 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. यानी इसमें 5 साल पहले जिसने भी 1 लाख का निवेश किया होगा उसकी वैल्यू आज (नवंबर 2025) 27.17 लाख रुपये हो गई होगी. हांलाकि बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 17.98 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है और यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 547.50 रुपये से लगभग 33 प्रतिशत की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
क्या करती है कंपनी
साल 1986 में स्थापित डायनेमिक केबल्स लिमिटेड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर केबल्स के निर्माण में अग्रणी कंपनी है. कंपनी एलटी, एमवी, एचवी पावर केबल्स, कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन केबल्स, रेलवे सिग्नलिंग केबल्स, सोलर केबल्स और कंडक्टर बनाती है. यह सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों, ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर्स, औद्योगिक क्लाइंट्स और रेलवे परियोजनाओं को सेवाएं प्रदान करती है. इसके तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जयपुर और रींगस में हैं, जबकि पांच रीजनल सेल्स ऑफिस भारत के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं.
Q2 का रिजल्ट
FY2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 282 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो साल-दर-साल आधार पर 20.5 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी का शुद्ध लाभ 20 करोड़ रुपये का रहा, जो 42.9 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त को दर्शाता है. कंपनी का ROCE 26.4 प्रतिशत और ROE 22.1 प्रतिशत है, जबकि इसका डेट-टू-इक्विटी अनुपात 0.19 गुना है. डायनेमिक केबल्स की यह वित्तीय स्थिति मजबूत संचालन और निरंतर मांग की ओर इशारा करती है.
ऑर्डर बुक
tradebrain की रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 721 करोड़ रुपये का था. हालांकि, पिछले तीन तिमाहियों से यह लगभग स्थिर है, जिसका कारण लंबे मानसून और त्योहारों के चलते हुई परियोजनाओं में देरी बताया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में प्रोजेक्ट पूरे होने की गति में सुधार होगा.
कंपनी ने हाल ही में अपने उत्पादन ढांचे को अपग्रेड करते हुए मासिक राजस्व क्षमता 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर दी है. साथ ही, यह अब एक नई ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित कर रही है, जिसमें ई-बीम क्यूरिंग लाइन लगाई जाएगी. यह संयंत्र सामान्य और विशेष प्रकार के केबल, जैसे सोलर डीसी केबल्स का प्रोडक्शन करेगा. इस प्रोजेक्ट से FY27 से राजस्व में योगदान शुरू होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: 5 साल में 1000 फीसद रिटर्न देने वाली स्मॉलकैप कंपनी अब देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित, जानें कौन होगा पात्र
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.