बेंगलुरु की इस AI बेस्ड कंपनी का आने वाला है IPO, तारीख और इश्यू साइज हुआ तय; जानें कैसा है कारोबार
AI-बेस्ड SaaS कंपनी Capillary Technologies India 14 नवंबर से अपना पहला IPO लॉन्च कर रही है. कंपनी 345 करोड़ रुपये जुटाकर क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च पर फोकस करेगी. FY26 की पहली छमाही में कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है और अब 21 नवंबर को शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग की तैयारी में है.
Capillary Tech IPO Size and Date: बेंगलुरु की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी Capillary Technologies India Ltd अपने शेयर बाजार डेब्यू की तैयारी में है. कंपनी ने 7 नवंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के साथ Red Herring Prospectus (RHP) दाखिल किया है. इस दस्तावेज के अनुसार, कंपनी का पहला IPO 14 नवंबर को खुलेगा. इस IPO की एंकर बुक 13 नवंबर को खुलेगी, जबकि आम निवेशकों के लिए यह इश्यू 14 नवंबर से 18 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा. कंपनी 19 नवंबर को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करेगी और 21 नवंबर से इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होकर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
कितना बड़ा इश्यू?
कंपनी इस इश्यू के जरिए 345 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने जा रही है, जिसमें पूरी राशि फ्रेश शेयर इश्यू से आएगी. इसके अलावा, प्रमोटर Capillary Technologies International और निवेशक Trudy Holdings कुल 92.28 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने पहले अपने IPO का आकार घटाया है. जून 2025 में दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में कंपनी ने 430 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1.83 करोड़ शेयरों के OFS का प्रस्ताव रखा था, जिसे अब संशोधित किया गया है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 67.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 32.82 फीसदी शेयर पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास हैं. प्रमुख निवेशकों में Ronal Holdings (7.53 फीसदी), AVP Fund (5.51 फीसदी), Trudy Holdings (4.49 फीसदी), Filter Capital India Fund (3.66 फीसदी) और Schroders Capital (1.54 फीसदी) शामिल हैं. Capillary Technologies International को Qualcomm, Peak XV Partners (पूर्व में Sequoia India) और Xto10x Technologies जैसे बड़े वैश्विक निवेशकों का समर्थन प्राप्त है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाई गई राशि में से लगभग 143 करोड़ रुपये क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए, 71.6 करोड़ रुपये रिसर्च, डिजाइन और डेवलपमेंट के लिए और 10.3 करोड़ रुपये कंप्यूटर सिस्टम्स की खरीद पर खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा, बचे फंड्स का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक ग्रोथ और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
Capillary Technologies एक ऐसी कंपनी है जो AI-संचालित कस्टमर इंगेजमेंट और लॉयल्टी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. भारतीय बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतियोगी नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह Salesforce, Adobe, HubSpot, और Braze जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.
वित्तीय स्थिति की हालात?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने FY26 की पहली छमाही (अप्रैल–सितंबर 2025) में 1.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 6.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसी अवधि में कंपनी की रेवेन्यू बढ़ोतरी 25 फीसदी रही है, जो 287.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 359.2 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के इस IPO को JM Financial, IIFL Capital Services और Nomura Financial Advisory and Securities (India) मैनेज कर रहे हैं. Capillary Technologies का यह इश्यू भारतीय SaaS सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है, खासकर तब जब कंपनी ने घाटे से मुनाफे की दिशा में सफलतापूर्वक कदम बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- Pine Labs से लेकर PhysicsWallah तक, जानें किस IPO का GMP सबसे ज्यादा; किसे मिलेगी दमदार लिस्टिंग गेन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Pine Labs से लेकर PhysicsWallah तक, जानें किस IPO का GMP सबसे ज्यादा; किसे मिलेगी दमदार लिस्टिंग गेन
Meritto की पैरेंट कंपनी NoPaperForms जल्द लाएगी IPO, सेबी के पास फाइल की डॉक्यूमेंट, जानें डिटेल
रिटेल से QIB तक सबने किया Groww IPO पर भरोसा, पर ग्रे मार्केट में ठंडा पड़ा जोश; GMP गिरा 10 रुपये से नीचे
