Meritto की पैरेंट कंपनी NoPaperForms जल्द लाएगी IPO, सेबी के पास फाइल की डॉक्यूमेंट, जानें डिटेल

SaaS बेस्ड NoPaperForms यानी नो पेपर फॉर्म्स ने Sebi के पास एक गोपनीय ipo प्रस्ताव दाखिल किया है. 2017 में नवीन गोयल द्वारा स्थापित कंपनी शिक्षा क्षेत्र में Meritto और Collexo जैसे संस्थान को सॉल्यूशन प्रोवाइडर करती है. कंपनी के 1000 से अधिक ग्राहक भारत, UAE और साउथ इस्ट में हैं.

नो पेपर फॉर्म्स ने Sebi के पास एक गोपनीय ipo प्रस्ताव दाखिल किया है. Image Credit: freepik

Confidential IPO: SaaS बेस्ड एनरोलमेंट ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर NoPaperForms ने सेबी के पास फंड जुटाने के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO के लिए डॉक्यूमेंट फाइल किया है. कंपनी ने शनिवार को बताया कि उसने प्री फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के पास जमा कर दिया है. कंपनी का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र के लिए इंटीग्रेटेड टेक्निक प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो छात्र एडमिशन से लेकर फीस मैनेजमेंट तक की प्रक्रिया को कवर करेगा.

2017 में हुई थी NoPaperForms की शुरुआत

NoPaperForms की स्थापना 2017 में नवीन गोयल ने की थी और इसे Infoedge का समर्थन प्राप्त है. कंपनी का फोकस शिक्षा संस्थानों के संचालन को डिजिटल रूप में बदलने पर है. कंपनी का मकसद छात्र के एडमिशन से लेकर उनकी पढ़ाई और सफलता तक की पूरी प्रक्रिया को तकनीक से जोड़ना है.

भारत और विदेशों में 1000 से अधिक ग्राहक

फिलहाल NoPaperForms भारत, यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया में 1000 से अधिक संस्थानों को सर्विस दे रही है. कंपनी के दो प्रमुख प्रोडक्ट हैं Meritto जो छात्र भर्ती और एनरोलमेंट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम है और Collexo जो एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के लिए फीस मैनेजमेंट सॉल्यूशन करती है.

श्रेणीविवरण
कंपनी का नामNoPaperForms (Meritto की पैरेंट कंपनी)
कंपनी का प्रकारSaaS बेस्ड एनरोलमेंट ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर
आईपीओ फाइलिंगसेबी के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO दस्तावेज दाखिल
फाइलिंग डॉक्यूमेंटप्री फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP)
स्थापना वर्ष2017
संस्थापकनवीन गोयल
निवेशक समर्थनInfoedge
मुख्य उद्देश्यशिक्षा क्षेत्र के लिए इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाना
सेवाओं का दायराछात्र एडमिशन से लेकर फीस मैनेजमेंट तक की प्रक्रिया को कवर करना
मुख्य प्रोडक्ट्सMeritto (स्टूडेंट एनरोलमेंट सिस्टम) और Collexo (फीस मैनेजमेंट सॉल्यूशन)
ग्राहक आधार1000 से अधिक संस्थान भारत, यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया में
IPO रूटगोपनीय प्री फाइलिंग रूट
उद्देश्यफंड जुटाना और पब्लिक इश्यू की तैयारी करना
अन्य कंपनियां जिन्होंने यह तरीका अपनायाShadowfax Technologies, Shiprocket, Tata Capital, PhysicsWallah, Imagine Marketing

गोपनीय रूट से सेबी में दाखिल हुआ प्रस्ताव

कंपनी ने IPO के लिए गोपनीय प्री फाइलिंग रूट अपनाया है. इस प्रक्रिया में कंपनी अपने IPO से जुड़ी जानकारी को शुरुआती चरण में सार्वजनिक नहीं करती. यह तरीका उन कंपनियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है जो लचीले तरीके से पब्लिक इश्यू की तैयारी करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- रिटेल से QIB तक सबने किया Groww IPO पर भरोसा, पर ग्रे मार्केट में ठंडा पड़ा जोश; GMP गिरा 10 रुपये से नीचे

अन्य कंपनियां भी अपना चुकी हैं यह तरीका

हाल ही में Shadowfax Technologies, Shiprocket, Tata Capital, PhysicsWallah और Imagine Marketing जैसी कंपनियों ने भी इसी तरह की गोपनीय फाइलिंग की थी.