Zerodha-Groww के दौर में भी टिके हैं ये 3 ब्रोकिंग स्टॉक! जानें कैसे ₹100 तक के ये शेयर बना रहे मजबूत पकड़

भारत में डिमैट खातों के तेज विस्तार के बीच जहां बड़े डिजिटल ब्रोकर्स चर्चा में हैं, वहीं 100 रुपये से सस्ते तीन मध्यम आकार के खिलाड़ी मजबूत व्यवसाय, क्षेत्रीय पकड़ और स्थिर कमाई के दम पर तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं. रिपोर्ट में जानें निवेशकों ने बीते पांच वर्ष में कितना कमाया.

शेयर मार्केट Image Credit: Canva

पिछले पांच साल भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहे हैं. कोविड-19 के दौरान आई भारी गिरावट के बाद बाजार ने जिस रफ्तार से उछाल पकड़ा, उसने लाखों नए निवेशकों को आकर्षित किया. इसी दौरान शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग का तरीका भी पूरी तरह बदल गया. मोबाइल ऐप, आसान पेमेंट सिस्टम और इंस्टेंट डिजिटल ऑनबोर्डिंग ने इस बाजार में दमदार ग्रोथ ला दी.

यही कारण है कि FY19 में जहां सिर्फ 4 करोड़ डिमैट अकाउंट थे, वहीं 2025 तक यह आंकड़ा 16 करोड़ के पार पहुंच गया. चार गुना की यह छलांग दिखाती है कि भारत में ट्रेडिंग और निवेश किस तेजी से आम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. और हर नए निवेशक के पीछे एक ब्रोकिंग कंपनी खड़ी है, कभी बड़े खिलाड़ी जैसे Zerodha, Groww या Angel One, और कभी वे छोटे खिलाड़ी जो चुपचाप अपने मजबूत बिजनेस मॉडल से बाजार में पैठ बना रहे हैं.

इस ऑर्टिकल में हम ऐसे ही 6 छोटे लेकिन तेजी से उभरते ब्रोकिंग फर्म्स पर नजर डालते हैं, जो भले ही सुर्खियों में न हों, पर जमीन पर मजबूत पकड़ और स्थिर बिजनेस से धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहे हैं.

Arihant Capital Markets

Arihant Capital Markets कोई नया नाम नहीं है. 1990 के दशक में स्थापित इस ब्रोकरेज ने समय के साथ अपना बिजनेस धीरे-धीरे और मजबूत बनाया है. यह रिटेल ब्रोकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट बैंकिंग, तीनों सेक्टर में काम करता है.

Arihant का सबसे बड़ा फायदा उसका बैलेंस्ड बिजनेस मॉडल है, जहां कंपनी न तो सिर्फ डिस्काउंट ब्रोकिंग पर निर्भर है और न ही ट्रेडिशनल मॉडल पर अटकी है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से अपने बैक-ऑफिस और ऑनबोर्डिंग को डिजिटाइज किया है. यह हाइब्रिड मॉडल उन ग्राहकों को आकर्षित करता है, जो डिस्काउंट ब्रोकर्स की तेजी और ट्रेडिशनल ब्रोकर्स के भरोसे, दोनों से लाभ लेना चाहते हैं.

अरिहंत कैपिटल की फाइनेंशियल हालत

कंपनी की क्षेत्रीय मौजूदगी, खासकर मध्य भारत में, लगातार मजबूत हो रही है. FY25 के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने 2.5 बिलियन रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो 5.2 फीसदी की सालाना बढ़त है. हालांकि EBITDA 11 फीसदी और नेट प्रॉफिट 19% घटा, लेकिन यह बाजार की कंपाउंडिंग को दिखाता है, न कि बिजनेस की कमजोरी को. Arihant आने वाले समय में प्रोडक्ट क्रॉस-सेलिंग बढ़ाने और छोटे अधिग्रहणों के जरिए विस्तार करने की योजना बना रहा है.

Arihant Capital Share

कंपनी के शेयर शुक्रवार, यानी 14 नवंबर को 100 रुपये पर बंद हुए. बीते पांच साल में निवेशकों को इस स्टॉक से 286 फीसदी के करीब मुनाफा मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 1046 करोड़ रुपये है.

SMC Global Securities

SMC Global भारत के उन मिड-साइज्ड ब्रोकर्स में शामिल है, जिसने अपने बिजनेस को कई सेक्टर में फैलाकर जोखिम कम किया है. कंपनी इक्विटी और कमोडिटी ब्रोकिंग के अलावा वेल्थ मैनेजमेंट, इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन, NBFC गतिविधियां, और फाइनेंसिंग, इन सभी क्षेत्रों में सक्रिय है.

जहां Zerodha और Groww जैसे डिस्काउंट ब्रोकर्स पूरी तरह डिजिटल चैनल पर निर्भर हैं, वहीं SMC Global के पास देश भर में 500 से अधिक शहरों में शाखाएं और फ्रैंचाइजी नेटवर्क है. कंपनी ने कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव्स में भी अपनी मौजूदगी मजबूत की है. भारत में यह सेगमेंट अभी उभर रहा है और आने वाले वर्षों में तेज बढ़त की संभावना रखता है.

SMC Global की वित्तीय हालत

FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 17.9 बिलियन रुपये रहा, जो 8.4% की बढ़त है. हालांकि नेट प्रॉफिट 22 फीसदी घटकर ₹1.5 बिलियन रहा, लेकिन कंपनी ने माना कि यह गिरावट कुछ नियामकीय बदलावों के कारण आई है. SMC डिजिटल मार्केटिंग, आसान अकाउंट ओपनिंग और रिटेल तथा HNI दोनों ग्राहकों के लिए व्यापक सेवाओं पर फोकस बढ़ा रही है.

SMC Global Share

कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को पांच वर्ष में 47 फीसदी के लगभग रिटर्न दिया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 66.71 रुपये पर बंद हुए थे. इसका मौजूदा मार्केट कैप 1399 रुपये है.

Indbank Merchant Banking Services

Indbank, Indian Bank की सहायक कंपनी है और यह अपने आपको मार्केट में कम प्रोफाइल रखने के बावजूद स्थिर बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है, PSU बैंक का रिटेल नेटवर्क, जिसका उपयोग कंपनी क्लाइंट बेस बढ़ाने में कर सकती है.

कंपनी AMFI-registered mutual fund distributor भी है, जिससे यह अतिरिक्त सेगमेंट में भी बढ़त बना सकती है. हालांकि स्केल अभी छोटा है, लेकिन Indian Bank के रिटेल चैनल से जुड़कर कंपनी धीरे-धीरे मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है.

Indbank Merchant के वित्तीय हालत

FY25 में कंपनी ने 267.8 मिलियन रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो 7.5 फीसदी की बढ़त दिखाती है. जबकि नेट प्रॉफिट 84.6 मिलियन रुपये रहा, जो 6 फीसदी की गिरावट दिखाता है. Indbank का प्रमोटर होल्डिंग 64.84 फीसदी है, कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है, और पिछले वर्ष का ROE 9.7% रहा.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने में दिग्गज हैं ये दो कंपनियां, ₹5472 करोड़ का है ऑर्डर बुक, पांच साल में दिया 6600% तक रिटर्न

Indbank Merchant Share

कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बीते पांच वर्षों में 331 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर 36.64 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं. इसका मौजूदा मार्केट कैप 163 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.