ट्रांसफॉर्मर बनाने में दिग्गज हैं ये दो कंपनियां, ₹5472 करोड़ का है ऑर्डर बुक, पांच साल में दिया 6600% तक रिटर्न
दुनियाभर में ट्रांसफॉर्मर का बाजार 2030 तक 83.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इस तेजी से बढ़ते उद्योग में भारत की दो बड़ी कंपनियां, Voltamp Transformers और Transformers & Rectifiers (India) Limited (TARIL) इस क्षेत्र में प्रमुख हैं. दोनों की मजबूत ऑर्डर बुक और शेयर बाजार में हालिया गतिविधि निवेशकों का ध्यान खींच रही है.
Voltamp Transformers vs TARIL: दुनियाभर में ट्रांसफॉर्मर का बाजार 2030 तक 83.8 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. यह बाजार हर साल 5.7 फीसदी की दर से बढ़ेगा. भारत के ट्रांसफॉर्मर उद्योग की दो प्रमुख कंपनियां, Voltamp Transformers और Transformers & Rectifiers (India) Limited (TARIL) है. इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. वोल्टैम्प के शेयरों ने हाल में एक मजबूत वापसी दर्ज की है, जबकि TRIL के शेयरों ने अपर सर्किट लगाकर तेजी का संकेत दिया है. दोनों ही कंपनियों के पास मजबूत ऑर्डर बुक हैं, जो निवेशकों के लिए आकर्षण का कारण बनी हुई है.
कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 8,171 करोड़ रुपये है. इसके शेयर हाल ही में 8,075 रुपये पर बंद हुए. इसने पिछले एक साल में लगभग 13 फीसदी नुकसान किया है. पर एक महीने में इसका शेयर करीब 12 फीसदी बढ़ा है. इसने पांच साल में 600 फीसदी से अधिक रिटर्न दी है.
दूसरी ओर ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 318.20 रुपये पर पहुंच गए हैं. अंतिम कारोबारी दिवस में इसके शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. इसका मार्केट कैप 9,553 करोड़ रुपये है. यह पिछले एक साल में 26 फीसदी नीचे गिरा है और एक महीने में 34 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि 5 साल में 6600 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुकी है.
कंपनी के बारे में और पोर्टफोलियो
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड तेल से भरे और ड्राई-टाइप ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह कई क्षेत्रों जैसे पावर, ऑयल-गैस, स्टील, डेटा सेंटर और ग्रीन एनर्जी को सर्विस देती है. इसकी उत्पाद सीमा 160 MVA तक के ट्रांसफॉर्मर हैं और वोल्टेज स्तर 11 केवी से 220 केवी तक है.
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड भारत में 500 MVA तक के पावर ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, रेक्टिफायर और सोलर एप्लीकेशन ट्रांसफॉर्मर भी बनाती है. यह कंपनी पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और औद्योगिक क्षेत्रों को सेवा देती है.
दमदार है ऑर्डर बुक
ट्रेड ब्रेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरुआत 938 करोड़ रुपये के मजबूत ऑर्डर बुक के साथ की. अप्रैल 2025 से अब तक इस कंपनी ने 1,377 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर लिए हैं. इसके साथ ही 92 करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर भी फाइनल हो चुके हैं. वहीं ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड ने सितंबर 2025 तक 5,472 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक बनाया है. इसके पास अभी 18,700 करोड़ रुपये से अधिक के संभावित ऑर्डर की बातचीत चल रही है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड की Q2 FY 2026 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 483 करोड़ रुपये रही. यह पहले के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है. नेट प्रॉफिट 79 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 20 फीसदी से अधिक है और नेट प्रॉफिट 36 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड की Q2 में रेवेन्यू 460 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 37 करोड़ रुपये रहा जो पिछले समय की तुलना में कम है. इसके तीन साल के रेवेन्यू में 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. नेट प्रॉफिट में करीब 149 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
रडार पर रखें इन दो कंपनियों के स्टॉक,5 साल में 1100% तक रिटर्न, BMW से लेकर KTM हैं क्लाइंट, ग्रोथ प्लान दमदार
एक तरफ FIIs बाजार से निकाल रहे पैसा, लेकिन इन दो कंपनियों में बढ़ाई 60% से ज्यादा हिस्सेदारी; चेक करें फंडामेंटल
10 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक पर सोमवार को रहेगी नजर, Hong Kong की कंपनी से मिला LOI; रखें रडार पर
