एक साल में 551 फीसदा का रिटर्न, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, भाव 100 से कम

इस शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर ने 551 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले कुछ महीनों में इसमें बिकवाली रही है. अब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम है.

स्टॉक स्प्लिट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Padam Cotton Yarns Share Price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं. कंपनी इसका स्टॉक स्प्लिट करने वाली है. शेयर का नाम Padam Cotton Yarns है. यह स्मॉल कैप कैटेगरी की कंपनी है, जिसकी शेयर कीमत 100 रुपये से नीचे है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 42 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

Padam Cotton Yarns का फैसला:

अभी एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. अब हर 10 रुपये फेस वैल्यू का शेयर 10 हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे हर नए शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी. हालांकि अभी तक रिकॉर्ड डेट तय नहीं हुई है. कंपनी ने कहा है कि जब सभी जरूरी अनुमति जैसे- शेयर होल्डर्स की मंजूरी मिल जाएंगी, तब रिकॉर्ड डेट की घोषणा की जाएगी.

Padam Cotton Yarns के शेयरों का चाल

23 अप्रैल को बाजार में तेजी थी फिर भी इस शेयर में गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर 5 फीसदी गिरकर 72.84 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. शेयर अपने एक साल ऊपरी स्तर से लगभग 43 फीसदी फिसल चुका है.

बीते एक हफ्ते में शेयर ने 7.7 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी फिसला है.

सोर्स-TradingView


हालांकि बीते 5 साल में शेयर ने 551 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल के रेंज में शेयर ने 9.6 रुपये का लो और 127.6 रुपये का हाई बनाया है.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में मिलेगा 36 फीसदी का रिटर्न! कंपनी में स्ट्रॉंग ग्रोथ की उम्मीद, केमिकल सेक्टर से जुड़ा कारोबार

क्या है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है – एक शेयर को कई हिस्सों में बांटना. इससे शेयर की कुल कीमत में बदलाव नहीं आता, लेकिन हर शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे उस शेयर की लिक्विडिटी बढ़ जाती है. छोटे निवेशक भी इसमें निवेश कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

4 लोगों ने छोटे कमरे से शुरू की थी Jane Street, आज 1.7 लाख करोड़ का साम्राज्य; ऐसे करती है मोटी कमाई

10 महीने में दिया 6900% रिटर्न! सिगरेट बनाने वाली कंपनी अब विदेशी फर्म का करेगी अधिग्रहण; जानें क्या है प्लान

ये कंपनी देगी 512 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, क्या आपके पोर्टफोलियों में शामिल है स्टॉक

इस PSU स्टॉक को मिला 143 करोड़ का सुपर कॉन्ट्रैक्ट, एक हफ्ते में दूसरा सरकारी प्रोजेक्ट; शेयरों पर रखें नजर

जेन स्ट्रीट विवाद के बीच उदय कोटक ने उठाए बाजार की संरचना पर सवाल, डेरिवेटिव्स के खेल से चेताया

सोमवार को इस मल्टीबैगर स्टॉक पर रहेंगी सबकी निगाहें, कंपनी के शेयरों में आ सकती है तेजी; जानें क्यों