इस शेयर में मिलेगा 36 फीसदी का रिटर्न! कंपनी में स्ट्रॉंग ग्रोथ की उम्मीद, केमिकल सेक्टर से जुड़ा कारोबार
आज के समय में जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है, ऐसे में एक अच्छी और मजबूत कंपनी की पहचान करना बेहद जरूरी हो जाता है. हाल ही में Emkay Global Financial ब्रोकरेज फर्म ने एक खास केमिकल कंपनी Atul Ltd पर ध्यान खींचा है. जिसमें 36 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है.

Atul Ltd Share Price Target: बीते कुछ दिनों में बाजार में शानदार रैली देखने को मिली है. जिसके बाद निवेशक फ्रेश पोजिशन बना रहे हैं. ऐसे में जिन निवेशकों को ऐसे शेयर की तलाश है जिनमें शानदार मुनाफा मिल सके तो वो किस स्टॉक पर पैसा लगाएं ये बड़ा सवाल है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस ने एक ऐसे शेयर की तलाश की है जिसमें 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. इस शेयर का नाम Atul Ltd है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Atul Ltd के शेयरों का हाल
23 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 6,213 रुपये था. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 30 फीसदी उछल चुका है. जबकि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 8,180 रुपये रहा है. यानी यह अब तक के हाई से 24 फीसदी के नीचे कारोबार कर रहा है. पिछले 6 महीनों में यह शेयर करीब 18 फीसदी गिरा है. वहीं बीते एक साल में इसमें 4 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है.

Emkay ने दिया BUY रेटिंग
Emkay Global Financial ने Atul Ltd. पर Buy रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 8,500 रुपये प्रति शेयर बताया है. इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से 36 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Scooters देगी 600 फीसदी का डिविडेंड, गोली की तरह भागे शेयर; मुनाफा 51530 फीसदी बढ़ा
स्ट्रॉंग ग्रोथ की उम्मीद
Emkay का मानना है कि FY24 से FY27 तक कंपनी की Revenue (कमाई) 15 फीसदी हर साल बढ़ेगी, EBITDA में 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है, साथ ही Net Profit में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
Atul Ltd. के बारे में
Atul Ltd. एक मल्टीनेशनल केमिकल कंपनी है जो Life Science Chemicals और Performance Chemicals बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कई सेक्टर्स में होता है. जैसे- एग्रोकेमिकल, पेंट, पॉलिमर्स, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल केयर.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा
