ट्रंप के तेवरों के बीच बाजार में हलचल! फार्मा शेयर टूटे, NSDL की लिस्टिंग पर निगाहें

6 अगस्त को बाजार गिरकर खुला, फिर चंद मिनटों में इसने अपनी चाल बदल ली. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, रियल्टी, आईटी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया था.

निफ्टी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते की तीसरे कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी के साथ खुला. हालांकि कुछ देर बाद बाजार में तेजी आ गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 80,822 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 20 अंक चढ़कर 24,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, रियल्टी और आईटी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

NSDL IPO की लिस्टिंग आज

शेयर मार्केट में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO की खूब चर्चा है. आज इसकी लिस्टिंग है. निवेशकों को इसकी काफी इंतजार है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP मुनाफे का इशारा कर रहा है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक NSDL IPO का GMP 5 अगस्त 2025 को रात 11:36 बजे तक 125 रुपये था. इस तरह से देखें तो अपर प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 925 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हो सकता है. इस लिहाज से निवेशकों को प्रति शेयर 15.62 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. हालांकि ये अनुमान के आधार पर है जरुरी नहीं कि ऐसा हो.

फार्मा शेयरों में बिकवाली

आज के शुरुआती कारोबार में फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया था. इसकी वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इसी का असर आज देखने को मिला है.

Gland Pharma को छोड़कर सभी में बिकवाली

स्टॉक का नामआज का भाव (LTP)बढ़त/गिरावट (₹)प्रतिशत बदलाव (%)
NIFTY PHARMA21,683.45-286.70-1.30%
GLAND1,998.20+33.50+1.71%
LUPIN1,851.20-13.30-0.71%
NATCOPHARM923.85-7.90-0.85%
AUROPHARMA1,069.00-10.30-0.95%
SUNPHARMA1,612.70-19.40-1.19%
TORNTPHARM3,546.40-42.80-1.19%
CIPLA1,481.70-18.10-1.21%
JBCHEPHARM1,672.20-21.80-1.29%
DRREDDY1,198.70-16.10-1.33%
BIOCON367.40-4.95-1.33%
DIVISLAB6,311.00-98.00-1.53%
GRANULES441.75-6.95-1.55%
MANKIND2,575.00-43.90-1.68%
ALKEM4,837.00-84.00-1.71%
GLENMARK2,017.10-35.50-1.73%
IPCALAB1,401.10-25.90-1.81%
LAURUSLABS841.90-15.60-1.82%
AJANTPHARM2,584.90-50.90-1.93%
ABBOTINDIA32,570.00-685.00-2.06%
ZYDUSLIFE937.45-22.80-2.37%
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनरॉ

शेयर का नामखुला भाव (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)बदलाव (%)
अदाणी पोर्ट्स1,374.001,384.601,359.101,358.101,379.90+1.61%
ट्रेंट5,350.005,385.005,318.005,317.505,378.50+1.15%
भारती एयरटेल1,930.001,964.801,930.001,931.801,949.80+0.93%
SBI लाइफ1,858.601,876.001,857.001,857.001,870.80+0.74%
कोटक महिंद्रा बैंक2,003.002,025.602,001.402,003.002,016.60+0.68%
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामखुला भाव (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)बदलाव (%)
डॉ. रेड्डीज लैब1,214.801,217.801,191.101,214.801,200.00–1.22%
हीरो मोटोकॉर्प4,549.604,549.904,491.004,546.804,492.70–1.19%
सिप्ला1,498.801,498.801,477.901,499.801,484.90–0.99%
सन फार्मा1,629.701,629.701,607.001,632.101,616.10–0.98%
विप्रो246.00246.00243.30245.91243.57–0.95%
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:20 बजे तक )

मंगलवार को रही बाजार में गिरावट

मंगलवार, 5 अगस्त को बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 308 अंकों की गिरावट के साथ 80,710 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 73 अंक टूटकर 24,650 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई. टाइटन, मारुति और ट्रेंट के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में बढ़त और 26 में गिरावट रही. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो NSE के ऑयल एंड गैस, फार्मा और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा दबाव रहा, हालांकि गिरावट 1 फीसदी से कम रही. वहीं, ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में हल्की तेजी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.