इन 5 स्मॉल कैप कंपनियों पर नहीं कोई कर्ज, 96 फीसदी तक ऑपरेटिंग मार्जिन; बना रही हैं खूब मुनाफा, रखें नजर

अगर आप स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और रिस्क नहीं लेना चाहते, तो आपके लिए ये 5 कंपनियां बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. इन पर कोई कर्ज नहीं है और ऑपरेटिंग मार्जिन 96 फीसदी तक पहुंच चुका है. मजबूत बैलेंस शीट और लगातार बढ़ता मुनाफा इन्हें निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है. ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स से हैं और ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं रखती हैं.

स्मॉल कैप शेयर Image Credit: AI/canva

Debt-free small cap stocks: निवेशकों की नजर अक्सर स्मॉल कैप शेयर पर होती है. ये छोटी कंपनियों के शेयर (स्मॉल-कैप) अच्छा मुनाफा दे सकते हैं, खासकर जब उन पर कोई कर्ज न हो और मुनाफा अच्छा हो. ऐसे में हम आपको आज 5 ऐसी कर्ज़ मुक्त स्मॉल कैप कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 94 फीसदी तक है. ये आर्थिक रूप से मजबूत कंपनियां उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं जो कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 कंपनियों के बारे में जिनका कर्ज जीरो है.

Maharashtra Scooters Limited

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को 2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 15,016 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप 16,829 करोड़ है, जो इसे एक बड़ी स्मॉल-कैप कंपनी बनाता है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 96.31 फीसदी है, जो इसकी मजबूत आर्थिक स्थिति को दिखाता है.

Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 262.5 फीसदी बढ़कर 29 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 8 करोड़ रुपये से 337.5 फीसदी बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की स्थापना 1975 में पुणे में हुई थी. ये बजाज होल्डिंग्स की सहायक कंपनी है. यह ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए डाई कास्टिंग कॉम्पोनेंट्स बनाती है और इन्वेस्टमेंट का भी कारोबार करती है.

MOIL Limited

MOIL लिमिटेड का शेयर बुधवार को 2.96 फीसदी गिरकर 327.90 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप 6,880 करोड़ रुपये है. यह भारत की सबसे बड़ी मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी है और इसका 50 फीसदी से ज़्यादा बाजार पर कब्जा है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 23 फीसदी है.

हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी का रेवेन्यू 29.41 फीसदी घटकर 371 करोड़ और मुनाफा 65.79 फीसदी घटकर 51 करोड़ रह गया है. कंपनी की स्थापना 1962 में नागपुर में हुई थी और महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में इसकी कई खदानें हैं. MOIL अलग-अलग ग्रेड का मैंगनीज अयस्क निकालती है और साथ ही सोलर और विंड पावर से बिजली भी बनाती है.

Shilchar Technologies Limited

शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर आज 5,273.50 पर पहुंच गया है, जो कल के मुकाबले 1.04 फीसदी कम है. कंपनी का मार्केट कैप 6,097 करोड़ रुपये है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 31 फीसदी है, जो इसकी अच्छी आर्थिक सेहत को दिखाता है.

पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी का रेवेन्यू 120.95 फीसदी बढ़कर 236 करोड़ रुपये और मुनाफा 120 फीसदी बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की स्थापना 1986 में वडोदरा, गुजरात में हुई थी. यह पावर व डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह यूटिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी, सीमेंट और स्टील जैसे क्षेत्रों को अपने प्रोडक्ट बेचती है और 20 से ज़्यादा देशों को एक्सपोर्ट भी करती है.

Brightcom Group Limited

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड का शेयर आज 5 फीसदी गिरकर 15.31 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप 3,253 करोड़ रुपये है, जो इसे डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी बनाता है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26 फीसदी है.

पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी का राजस्व 40 फीसदी बढ़कर 987 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि मुनाफा 227 फीसदी की तेजी से बढ़कर 121 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की स्थापना 1999 में हैदराबाद में हुई थी और यह 24 से ज्यादा देशों में डिजिटल मार्केटिंग, विज्ञापन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: SBI में जॉब की बहार, इस साल भर्ती होंगे 5583 जूनियर एसोसिएट; 26 अगस्त तक मौका

Jyoti Resins and Adhesives Limited

ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड का शेयर आज 1,343 रुपये पहुंच गया है, जो कल के मुकाबले 1.34 फीसदी से कम है. कंपनी का मार्केट कैप 1,633 करोड़ रुपये है, जो इसे केमिकल इंडस्ट्री की एक मध्यम आकार की कंपनी बनाता है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 31 फीसदी है.

पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी का रेवेन्यू 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि मुनाफा भी 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की स्थापना 1993 में अहमदाबाद में हुई थी और ये सिंथेटिक रेजिन एडहेसिव बनाने में माहिर है. इसका प्रमुख ब्रांड ‘Euro 7000’ भारत भर में लकड़ी के एडहेसिव के रूप में प्रसिद्ध है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.