SBI में जॉब की बहार, इस साल भर्ती होंगे 5583 जूनियर एसोसिएट; 26 अगस्त तक मौका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5,583 जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर भर्ती शुरू की है. ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त से 26 अगस्त, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे. यह भर्ती अभियान बैंक के वर्कफोर्स को मजबूत करने और सर्विस गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इससे पहले SBI ने 13,455 जूनियर एसोसिएट्स और 505 PO की भर्ती की थी.

SBI job Vacancy 2025: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह तलाश भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में पूरी होने वाली है. पब्लिक सेक्टर का बड़ी बैंक SBI अपने कस्टमर सर्विस को मजबूत करने और अपने वर्कफोर्स का विस्तार करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए 5,583 जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त से 26 अगस्त, 2025 तक खुली रहेगी. ऐसे में बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर है.
पिछले महीने भी आई थी जॉब वैकेंसी
यह भर्ती प्रक्रिया SBI द्वारा पिछले कुछ महीनों में 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती के बाद शुरू की गई है. बैंक का लक्ष्य अपनी ब्रांच और कार्यालयों के विस्तृत नेटवर्क में ऑपरेशंस को सुचारु बनाना और सर्विस में सुधार करना है.
2.36 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ SBI बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़े जॉब प्रोवाइडर में से एक है. नए भर्ती किए गए कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जिससे ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद, शिकायतों का त्वरित समाधान और बैंकिंग प्रक्रियाओं को सुगम बनाया जा सकेगा.
प्रतिभाशाली युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य
SBI के चेयरमैन सी.एस. सेट्टी ने जोर देकर कहा कि यह भर्ती अभियान बैंक की दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य मानव संसाधन क्षमताओं को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि नए प्रतिभाशाली युवाओं को हमारे साथ जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. हम उन्हें स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के माध्यम से तकनीकी और कार्यात्मक दक्षता प्रदान करेंगे, ताकि वे बदलती बैंकिंग जरूरतों के अनुकूल हो सकें.
यह भी पढ़ें: रूस से गैस खरीदने में EU टॉप पर, तेल में भी पीछे नहीं, फिर भी ट्रंप को नहीं दिखता, चल रहा डबल स्टैंडर्ड
आवेदन प्रक्रिया
- पद: जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)
- रिक्तियां: 5,583
- आवेदन की तारीख: 6 अगस्त से 26 अगस्त, 2025
SBI का इतना बड़ा है साम्राज्य
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है, जिसकी 22,937 शाखाएं और 63,791 ATM/ADWM हैं. मार्च 2025 तक बैंक का जमा आधार 53.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इसका लोन पोर्टफोलियो 42.20 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है. SBI देश में होम लोन और ऑटो लोन के सबसे बड़े प्रोवाइडर्स में से एक है. इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म YONO के 8.77 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.
Latest Stories

अब KYC के लिए घर आऐंगे बैंक, सरकारी बॉन्ड में SIP की मिलेगी सुविधा

RBI पर ट्रंप टैरिफ का साया, नहीं घटा रेपो रेट, EMI में बदलाव नहीं, जानें टैरिफ से लेकर महंगाई पर गवर्नर ने क्या कहा

SBI UPI सर्विस 6 अगस्त को रहेगी डाउन, जानें कब से कब तक ठप रहेगी सेवा
