रूस से गैस खरीदने में EU टॉप पर, तेल में भी पीछे नहीं, फिर भी ट्रंप को नहीं दिखता, चल रहा डबल स्टैंडर्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर रूस से ऊर्जा और रक्षा सौदों के कारण 25 फीसदी टैरिफ की धमकी दी, जबकि यूरोपीय संघ (EU) आज भी रूस से भारत से कहीं अधिक तेल, गैस और कोयला आयात करता है. फिर भी, ईयू पर कोई प्रतिबंध नहीं. यह ट्रंप की दोहरी नीति को उजागर करता है. विस्तृत आंकड़ों से समझें पूरा मामला.

European Union Imports Massive Russian Energy Image Credit: Canva/ Money9

European Union Imports Massive Russian Energy: हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने की बात की, जिसके पीछे उन्होंने भारत द्वारा रूस से ऊर्जा और रक्षा उपकरणों की खरीदारी को कारण बताया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका का करीबी सहयोगी और 27 देशों का समूह, यूरोपीय संघ (EU), अभी भी कई मामलों में भारत की तुलना में रूस के साथ अधिक व्यापार करता है? इसके बावजूद, ट्रंप ने ना तो ईयू पर कोई टैरिफ लगाया और ना ही कोई पेनाल्टी. ट्रंप का यह पक्षपातपूर्ण रवैया अमेरिका की दोहरी नीति को उजागर करता है.

EU अभी भी करता है रूस से व्यापार

रूस की यूक्रेन पर 2022 में हमले के बाद यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूसी ऊर्जा आयात में कटौती की, लेकिन EU अभी अपनी जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा रूस से आयात करता है. यूरोपीय संघ जनवरी 2022 में रूस से लगभग 15 मिलियन टन का ऊर्जा आयात करता था, जो बाद में बढ़कर 25 मिलियन टन तक पहुंच गया. इसमें ऑयल, कोयला और गैस शामिल था. उस वक्त अमेरिका भी रूस से लगभग 1.5 से 2 मिलियन टन एनर्जी आयात करता था. युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका ने खरीद को घटाकर शून्य के करीब कर दिया, लेकिन ईयू अभी 2.5 से 3 मिलियन टन का ऊर्जा आयात करता है.

समययूरोपीय संघ (EU), लगभगसंयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
जनवरी 2022 150.6
जनवरी 20237.5 0
जनवरी 202450
जनवरी 202540
मिलियन टन में

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ का भारत पर असर, 1 साल में 43% घटेगा ट्रेड, सरकार से इस खास स्कीम को लागू करने की मांग क्यों!

गैस आयात करने में EU टॉप पर

गैस आयात करने के मामले में यूरोपीय संघ टॉप पर हैं. रूस से ईयू लगभग 71.3 मिलियन टन गैस आयात करता है. इस सूची में दूसरे स्थान पर चीन, फिर तुर्की है. इस सूची में भारत 5वें नंबर पर है.

देशगैस की खरीद (अरब घनमीटर)
यूरोपीय संघ (EU)71.3
चीन26.6
तुर्किए18.3
दक्षिण कोरिया2.1
भारत0.2
अन्य7.7
Source – CREA

रूस से तेल खरीदने के मामले में भी EU आगे

तेल की बात करें, तो यूरोपीय संघ रूस से लगभग 32.7 मिलियन टन तेल खरीदता है. चीन, भारत और तुर्की इस सूची में ईयू से आगे है.

देशतेल की खरीद (मिलियन बैरल)
चीन144.3
भारत108.5
तुर्किए56.5
यूरोपीय संघ (EU)32.7
दक्षिण कोरिया3
अन्य74
Source – CREA

कोयले को आयात में चीन टॉप पर

रूस से सबसे अधिक कोयला चीन खरीदता है. चीन लगभग 28.6 मिलियन टन कोयले का आयात करता है. इस सूची में भारत दूसरे और तुर्की तीसरे नंबर पर है. हालांकि यूरोपीय संघ रूस से किसी भी प्रकार के कोयले का व्यापार नहीं करता है.

देशकोयले की खरीद (मिलियन टन)
चीन28.6
भारत12.5
तुर्किए7.4
दक्षिण कोरिया6.5
यूरोपीय संघ (EU)0
अन्य5.9
Source – CREA

यह भी पढ़ें: भारत निकाल रहा ट्रंप टैरिफ का तोड़, 5 साल में खर्च होंगे 20000 करोड़, जानें कैसे मिलेगा फायदा