Gold Rate Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें कितने घटे दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक अभी सतर्क है. यही वजह है कि सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली, हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर सोना हल्की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया.

Gold and Silver rate today: ट्रंप टैरिफ की टेंशन और भारत पर दबाव बढ़ाने के बीच सोने-चांदी के रेट घट गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 6 अगस्त को सोना 208 रुपये लुढ़ककर 101130 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत भी 181 रुपये गिरकर 113323 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. 5 अगस्त को भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी.
हालांकि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना मजबूत बना हुआ है. मार्केट की अनिश्चितता को देखते हुए निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से बुधवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.05 फीसदी चढ़कर 3374.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में कितनी है कीमत?
रिटेल स्तर पर सोने की कीमत देखें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 6 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड के भाव 102650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 5 अगस्त को ये 101840 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी आज इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर 22 कैरेट सोने के रेट की बात करें तो बुधवार को इसकी कीमत 94100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 93350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
दिल्ली में सोने के भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली के कारण मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार को इसकी कीमत 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपये बढ़कर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Latest Stories

20 साल में 80% घटे भारत के टैरिफ, ट्रंप का ‘टैरिफ किंग’ वाला दावा फेल, बांग्लादेश-पाकिस्तान से भी कम है रेट

JAL अधिग्रहण : डालमिया भारत के प्रस्ताव को CCI की मंजूरी, दौड़ में अडानी और वेदांता भी शामिल

भारत के खिलाफ ट्रंप ने फिर उगला जहर, 24 घंटे में भारतीय आयात पर भारी टैरिफ लगाने की दी धमकी
