Reliance Power और Reliance Infra में भयंकर बिकवाली, Buy, Sell या Hold क्या करें निवेशक

निवेशकों के लिएस्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. इन कंपनियों के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 20 फीसदी तक की गिरावट आई है. इस कंडीशन में निवेशक काफी परेशान हैं. अब निवेशक खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर में गिरावट Image Credit: Canva, tv9

Reliance Power and Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ग्रुप की दो बड़ी कंपनियों के शेयर इन दिनों भारी दबाव में हैं. ये दो कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर हैं. पिछले एक हफ्ते में दोनों कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. वजह है 17,000 करोड़ रुपये के कथित लोन फ्रॉड की जांच, जिसमें इन कंपनियों का नाम सामने आया है. इस कंडीशन में निवेशक काफी परेशान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इन शेयरों में क्या करें?

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला

बुधवार को रिलायंस इन्फ्रा के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 267 रुपये के निचले स्तर पर आ गए. हालांकि दिन के सेकेंड हाफ में थोड़ी रिकवरी आई. पिछले एक हफ्ते में इसमें 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

सोर्स-TradingView

वहीं रिलायंस पावर में 5 फीसदी की गिरावट आई और इसका भाव 44 रुपये तक पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में इसमें 20 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है.

सोर्स-TradingView

क्या करें निवेशक?

टारगेट प्राइस क्या हो सकता है?

ED की कार्रवाई तेज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से पूछताछ की. 6 अगस्‍त को ED, अंबानी के पूर्व करीबी सहयोगी अमिताभ झुनझुनवाला से पूछताछ करने वाली है.

17,000 करोड़ रुपये के लोन पर सवाल

करीब 20 निजी और सरकारी बैंकों ने समय-समय पर रिलायंस ग्रुप की तीन कंपनियों को लोन दिया था.

ये लोन अब नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में बदल चुके हैं, जिससे बैंकों पर भी बड़ा असर पड़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.