यूनिकॉर्न शेयरों की हकीकत: आधे IPO प्राइस से नीचे, एक ने तो 50 फीसदी डुबाया पैसा, लिस्ट में सारे दिग्गज
IPO के समय जिन यूनिकॉर्न कंपनियों को लेकर बाजार में काफी चर्चा थी, और ऐसा लगता था कि ये अच्छा रिटर्न देंगी, उनमें से कई अब निवेशकों के लिए नुकसान का सौदा साबित हो रही हैं. वहीं, Zomato, Policybazaar और Blackbuck जैसे कुछ नाम निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं.
जिस तरह से आईपीओ का इन दिनों बूम है. लोगों को लगता है कि इनमें पैसा बरसता है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है. भारत में लिस्टेड 14 यूनिकॉर्न कंपनियां जिनकी वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा है. इनमें से आधे के शेयर इस समय अपने IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. इनमें बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. हालिया डेटा आंकड़ों से पता चलता है कि Paytm, Ola Electric और FirstCry जैसे बड़े नाम निवेशकों को भारी नुकसान दे रहे हैं, जबकि Zomato और Policybazaar जैसी कंपनियां शानदार रिटर्न दे रही हैं.
घाटा देने वाले बड़े नाम
- Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications का शेयर IPO प्राइस 2,150 रुपये से गिरकर 1,071 रुपये पर आ गया है, यानी करीब 49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- Ola Electric 76 से घटकर 40.31 रुपये पर, FirstCry (Brainbees Solutions) 465 से 361.10 रुपये पर और Mamaearth (Honasa Consumer) 324 से 261.75 रुपये पर आ गए हैं.
- इसी तरह Mobikwik में 15 फीसदी, Delhivery में 5 फीसदी और Swiggy में 2 फीसदी की कमी देखी गई है.
मुनाफा देने वाले शेयर
- इसके उलट, कुछ यूनिकॉर्न कंपनियां निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई हैं.
- Zomato का शेयर 76 से बढ़कर 302.05 रुपये पर पहुंच गया, यानी करीब 299 फीसदी रिटर्न.
- PB Fintech (Policybazaar) 980 से 1,760.40 रुपये पर, Zinka Logistics (Blackbuck) 273 से बढ़कर 484.45 रुपये पर और EaseMyTrip 5.84 से 9.53 रुपये पर पहुंच गया है.
- इसके अलावा, Go Digit General Insurance, Nykaa और Unicommerce Solutions ने भी 10-32 फीसदी तक का मुनाफा दिया है.
इसे भी पढ़ें- गिर रहे डिफेंस स्टॉक्स के लिए संजीवनी! ₹67000 करोड़ के प्रोजक्ट से हलचल, इन शेयरों की खुलेगी किस्मत
क्या रहा नतीजा?
IPO के वक्त जिन यूनिकॉर्न कंपनियों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह था, उनमें से कई अब नुकसान का सौदा साबित हो रही हैं. वहीं, Zomato, Policybazaar और Blackbuck जैसे नाम निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न का जरिया बने हुए हैं.
नोट- ऊपर लिखा गया डेटा 6 जुलाई तक के मुताबिक है.
इसे भी पढ़ें- NSDL IPO से थर्राया CDSL ! 30 दिन में 12 % टूटा शेयर, अब होगा असली मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.