Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद; PSU बैंक चमके
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के एक और सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को आरबीआई द्वारा बेंचमार्क ब्याज दर को बरकरार रखने के बाद शुरुआती उम्मीद फीकी पड़ गई और शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई. बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन नीचे आ गए.
Closing Bell: बुधवार को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर स्थिर रखा और न्यूट्रल स्टांस को बरकरार रखा. भारतीय शेयर इंडेक्स 6 अगस्त को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,600 के नीचे रहा.
सेंसेक्स 166.26 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,543.99 पर और निफ्टी 75.35 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,574.20 पर बंद हुआ. लगभग 1292 शेयरों में तेजी, 2594 शेयरों में गिरावट और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट विप्रो, सन फार्मा, जियो फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा के शेयरों में आई. जबकि बढ़त एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में रही.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
शेयर | उछाल (%) |
एशियन पेंट्स | 1.94 |
एचडीएफसी लाइफ | 1.88 |
महिंद्रा एंड महिंद्रा | 0.87 |
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स | 0.69 |
कोल इंडिया | 0.67 |
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
पीएसयू बैंक (0.6 फीसदी की बढ़त) को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिनमें आईटी, मीडिया, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी में 1-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
आज के टॉप ट्रेड
- अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 2% की उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ा.
- रेमंड रियल्टी के शेयरों में 7% की गिरावट, जबकि तिमाही का मुनाफा दोगुना हुआ.
- ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3% की गिरावट, पहली तिमाही का PAT सालाना आधार पर सिर्फ़ 2% बढ़ा.
- भारती एयरटेल के शेयरों में 3% की बढ़ोतरी, पहली तिमाही का PAT सालाना आधार पर 43% बढ़ा.
- डीएसी द्वारा 67,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने पर बीईएल और आइडियाफोर्ज के शेयरों में 3% तक का उछाल.
आज की गिरावट में सबसे आगे फार्मा शेयर रहे, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने दवा आयात पर टैरिफ 250% से अधिक बढ़ाने की घोषणा की थी. ऑटो, फाइनेंशियल और FMCG जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में भी गिरावट दर्ज की गई.