कम दाम बड़ा धमाका, रॉकेट बना शेयर; EV कनेक्शन से लगाया 7200% की छलांग! मेक इन इंडिया का सपोर्ट
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट सेल्स में 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि FY26 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 482 प्रतिशत तक उछल गया. कंपनी को उम्मीद है कि "MUSHAK EV" की बिक्री शुरू होने के बाद रेवेन्यू में और तेजी आएगी. कम कीमत वाला यह स्मॉलकैप स्टॉक बीते कुछ सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) से जुड़ी कंपनी Mercury EV-Tech Limited के शेयर शुक्रवार को 7 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए. यह तेजी कंपनी के लगातार मजबूत बिजनेस अपडेट्स और ग्रोथ प्लांस के चलते देखने को मिली. कम कीमत वाला यह स्मॉलकैप स्टॉक बीते कुछ सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 3 साल में 730 प्रतिशत और 5 साल में करीब 7,200 प्रतिशत का रिटर्न देकर. हालांकि हाल के महीनों में इसमें गिरावट देखने को मिली है.
शेयर में जबरदस्त तेजी, प्राइस 45 रुपये के पार
शुक्रवार को Mercury EV-Tech Ltd के शेयर 7.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 45 रुपये प्रति शेयर पर चले गए, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.96 रुपये था. स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 118.70 रुपये और लो 39.20 रुपये है. यह शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले लेवल से करीब 14.8 प्रतिशत ऊपर चल रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले एक साल में शेयर करीब 60 फीसदी टूटा है.
EV Nest के साथ मर्जर और “MUSHAK EV” को मिली मंजूरी
कंपनी ने हाल ही में अहम बिजनेस अपडेट्स साझा किए हैं. अहमदाबाद स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने EV Nest Private Limited के साथ कंपनी के मर्जर को मंजूरी दे दी है. यह मर्जर 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी माना जाएगा. इससे Mercury EV-Tech के बिजनेस नेटवर्क और ऑपरेशंस में बड़ा विस्तार होगा.
इसके अलावा कंपनी को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से अपने नए चार-पहिया गुड्स कैरियर “MUSHAK EV” के उत्पादन की मंजूरी भी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन मानी जा रही है, जिससे वह इस वाहन के उत्पादन और बिक्री की दिशा में आगे बढ़ सकेगी.
मेक इन इंडिया पर फोकस, नई फैक्ट्री और शोरूम लॉन्च
कंपनी “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य के साथ पूरी तरह से घरेलू उत्पादन पर फोकस कर रही है. Mercury EV-Tech ने हाल ही में भावनगर में नया EV शोरूम खोला है और वडोदरा में एक बड़ी लिथियम-आयन बैटरी फैक्ट्री भी बना रही है. यह कदम कंपनी को सप्लाई चेन में आत्मनिर्भर बनाएगा और मार्जिन सुधारने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!
जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन, बिक्री में 482 फीसदी की बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट सेल्स में 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि FY26 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 482 प्रतिशत तक उछल गया. कंपनी को उम्मीद है कि “MUSHAK EV” की बिक्री शुरू होने के बाद रेवेन्यू में और तेजी आएगी.
इसे भी पढें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.