आज बाजार में धमाल मचा सकते हैं ये शेयर, ब्रोकरेज ने दे दिए हैं पॉजिटिव संकेत, देखें लिस्ट
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. आज के कारोबार में कुछ शेयर आपके लिए बेहद जोरदार साबित हो सकते हैं, क्योंकि इनपर ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं.

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. एचयूएल और नेस्ले इंडिया के निराशाजनक आंकड़े के बाद एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. मेटल सेक्टर में भी बिकवाली देखने को मिली. स्मॉल-कैप इंडेक्स निफ्टी 50 इंडेक्स से अधिक गिरा, क्योंकि खुदरा निवेशकों ने अपनी स्मॉल-कैप होल्डिंग्स को निकालना जारी रखा. आज के कारोबार में कुछ शेयर आपके लिए बेहद जोरदार साबित हो सकते हैं, क्योंकि इनपर ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं.
ब्रोकेरज हाउस ने इन स्टॉक्स पर दिए पॉजिटिव संकेत
- डिक्सन पर नोमुरा (Nomura on Dixon) ने कहा कि कंपनी पर बाय बनाए रखें और टार्गेट प्राइस 18654 रुपये से बढ़ाने का सुझाव दिया. वहीं, इन्वेस्टेक ने भी डिक्सन (Investec on Dixon) पर पॉजिटिव संकेत दिए और बाय को मेंटेन रखने के साथ टार्गेट प्राइस 15900 रुपये शेयर करने की सलाह दी.
- पीरामल फार्मा पर जेफरीज (Jefferies on Piramal Pharma) ने कहा कि कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 260 रुपये/शेयर करें.
- एसीसी पर सिटी (Citi on ACC) ने कहा कि कंपनी पर बाय मेंटन रखें, टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 2750 रुपये/शेयर करें.
- ने कहा कि कंपनी पर बाय मेंटन रखें, टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 2750 रुपये/शेयर करें.
- CYIENT पर जेपी मॉर्गन (JP Morgan on CYIENT) ने सुझाव दिया कि कंपनी पर ओवरवेट बनाए रखें, टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 2250 रुपये/शेयर करें.
- मॉर्गन स्टेनली इंडिया स्टॉक मार्केट में स्ट्रैटेजी को लेकर कहा कि भारतीय इक्विटी पर तेजी बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे लोग, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रीयल और कंज्यूमर शेयरों पर ओवरवेट बनाएं. इन सेक्टर्स पर ब्रोकरेज ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं.
इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, डीबी कॉर्प, डालमिया भारत, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एलटीआईमाइंडट्री और वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. बीईडब्ल्यू इंजीनियरिंग और पल्ज़ इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे, जबकि मयूख डीलट्रेड, पीओसीएल एंटरप्राइजेज और सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल आज बाद में एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेंगे.
Latest Stories

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह

5 साल में 10000% से ज्यादा रिटर्न! इस EV स्टॉक पर नया धमाकेदार अपडेट, बाजार में हलचल तेज

इस रेलवे स्टॉक में हलचल, कंपनी को मिला ₹277563686 का ऑर्डर, रखें शेयरों पर नजर!
