ACME Solar की बड़ी चाल! गुजरात में 16 MW कमिशन, निवेशकों के रडार पर है शेयर
एसीएमई सोलर ने अपने गुजरात स्थित 100 मेगावॉट विंड प्रोजेक्ट का एक और चरण शुरू कर दिया है, जिससे कुल ऑपरेशनल क्षमता 44 मेगावॉट हो गई है. इस खबर के बीच गुरुवार को कंपनी का शेयर 2444 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि एक महीने में शेयर 11 फीसदी गिरा है, लेकिन प्रोजेक्ट की प्रगति निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा रही है.
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनी ACME Solar Holdings ने अपने गुजरात स्थित विंड पावर प्रोजेक्ट में एक और स्टेज की कमिशनिंग पूरी कर ली है. इस ग्रोथ का असर गुरुवार, 20 नवंबर को कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला, जब शेयर 2,44.4 रुपये पर बंद हुए. हालांकि पिछले एक महीने में शेयर 11 फीसदी गिरा है, लेकिन प्रोजेक्ट से जुड़ी सकारात्मक खबरों ने निवेशकों का ध्यान फिर कंपनी की ओर खींचा है.
गुजरात में 16 मेगावॉट की नई कमिशनिंग
एसीएमई सोलर ने बताया कि उसके 100 मेगावॉट विंड पावर प्रोजेक्ट में से 16 मेगावॉट क्षमता का नया चरण सफलतापूर्वक चालू हो गया है. इससे पहले अक्टूबर 2025 में 28 मेगावॉट की पहली फेज कमिशनिंग हुई थी. अब कुल 44 मेगावॉट क्षमता ऑपरेशनल हो चुकी है. इसी के साथ कंपनी की कुल ऑपरेशनल क्षमता बढ़कर 2,934 मेगावॉट हो गई है.
गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (GERC) ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट को SCOD यानी Scheduled Commercial Operation Date में बढ़ोतरी दी थी. नई अंतिम तारीख 5 मार्च 2026 है. इसके बावजूद कंपनी ने दो चरणों में 44 मेगावॉट क्षमता समय से पहले कमिशन कर दी है. इस प्रोजेक्ट को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) से फंडिंग मिली है.
25 साल का PPA और सरकारी एजेंसियों से पुष्टि
प्रोजेक्ट से उत्पन्न बिजली को 25 साल की पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) के तहत ACME Eco Clean के जरिए गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड को बेचा जाएगा. कमिशनिंग की पुष्टि GEDA और PGVCL के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर की.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.