Closing Bell: सेंसेक्स 400 पॉइंट्स उछला, निफ्टी 26,200 के करीब बंद; हैवीवेट शेयरों में तेजी ने दी बाजार को रफ्तार

Closing Bell: गुरुवार 20 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. इसकी वजह HDF समेत कुछ खास इंडेक्स हैवीवेट में बढ़त रही. इस तेजी को रिलायंस इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प जैसे बड़े स्टॉक्स का सपोर्ट मिला, जो बेहतर कमाई के नजरिए से चढ़े.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: गुरुवार को भारतीय स्टॉक्स में मजबूती रही, सेंसेक्स और निफ्टी में विदेशी निवेश की नई लहर और एनवीडिया की जबरदस्त कमाई से ग्लोबल टेक शेयरों में तेजी देखने को मिली. 20 नवंबर को निफ्टी 26200 के आस-पास रहने के साथ इंडियन इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 446.21 पॉइंट या 0.52 फीसदी बढ़कर 85,632.68 पर था और निफ्टी 139.50 पॉइंट या 0.54 फीसदी बढ़कर 26,192.15 पर था. लगभग 1764 शेयर बढ़े, 2224 शेयर गिरे, और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल फ्रंट पर, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक, एनर्जी 0.2-0.6% बढ़े, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया, PSU बैंक 0.3-1.5 फीसदी तक गिरे.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स में से थे, जबकि एशियन पेंट्स, HCL टेक्नोलॉजीज, टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील लूजर्स थे.

पॉजिटिव झुकाव का संकेत

SBI सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने आज के बाजार पर अपना नजरिया दिया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने अपनी ऊपर की चाल जारी रखी और सितंबर 2024 के बाद से अपना सबसे ऊंचा क्लोजिंग लेवल दर्ज किया, जिससे बाजार में तेजी का माहौल और मजबूत हुआ. डेली चार्ट पर इंडेक्स ने दोनों सिरों पर शैडो के साथ एक मजबूत तेजी वाली कैंडल बनाई, जो चल रही अस्थिरता लेकिन एक साफ पॉजिटिव झुकाव का संकेत देती है.

दिन की रैली को हैवीवेट लार्ज-कैप स्टॉक्स ने पावर दी, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक इस उछाल में मुख्य योगदान देने वाले के तौर पर उभरे. उनके परफॉर्मेंस ने इंडेक्स को मजबूती से हरे निशान में बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी जोर दिया.

फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑयल एंड गैस में जोरदार तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी ऑयल एंड गैस ने शानदार बढ़त दर्ज करते हुए बढ़त बनाई. इसके उलट, निफ्टी मीडिया और निफ्टी PSU बैंक खास तौर पर पिछड़े रहे, जो सभी सेक्टर्स में चुनिंदा खरीदारी को दिखाता है.

हालांकि, बड़े बाजार ने एक अलग तस्वीर पेश की. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने फ्रंटलाइन इंडेक्स की तुलना में काफी खराब प्रदर्शन किया, जिससे मार्केट में हिस्सेदारी में अंतर दिखा. इस सावधानी के साथ, एडवांस/डिक्लाइन रेश्यो भी गिरावट वाले शेयरों के पक्ष में झुका, जिसमें निफ्टी 500 यूनिवर्स के 276 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए, जो बड़े पैमाने पर मजबूती की कमी का संकेत है.

यह भी पढ़ें: NHPC और IRFC के शेयर क्या अभी और गिरेंगे? एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी सलाह; जानें- कैसा है स्टॉक्स का फ्यूचर