अडानी का सहारा मिलते ही रॉकेट हुए इस दिवालिया कंपनी के शेयर, लगातार तेजी जारी, 2 दिनों में 27% उछले
jp power वेंचर के शेयरों में लगातार 2 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. आज भी इसमें शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. शेयरों में तेजी की वजह अडानी समूह की ओर से इस कर्ज में डूब कंपनी को खरीदने के लिए हाथ बढ़ाना है.
Jaiprakash Power Ventures share price: कर्ज में डूबी और दिवालिया हो चुकी पॉपुलर कंपनी जेपी पावर वेंचर्स (JP Power) के दिन अब संवरने लगे हैं. इसे अडानी ग्रुप का सहारा मिल रहा है, जिसके चलते इसके शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार, 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन इसमें जबरदस्त रैली देखने को मिली. जिसके चलते जेपी पावर के शेयर 2 दिनों में ही 27% से ज्यादा भाग चुके हैं. गुरुवार को भी इसके शेयर 9% से ज्यादा की छलांग लगाते नजर आए.
शेयरों में तेजी
NSE पर JP Power का शेयर आज दिन के उच्च स्तर ₹22.79 तक पहुंच गया था, इसमें लगभग 12% की तेजी देखने को मिली. दोपहर 1:02 बजे तक शेयर लगभग 8 फीसदी की तेजी के साथ 21.86 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक महीने में इसके शेयरों ने 21 फीसदी की छलांग लगाई है. 5 साल में इसने 810 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
खरीदने की रेस में आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Adani Group, दिवालिया हो चुकी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जयप्रकाश असोसिएट्स (JAL) को खरीदने की रेस में सबसे आगे है. उसे JAL के क्रेडिटर्स का अधिकांश समर्थन मिल चुका है. वहीं कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया(CCI) ने भी Adani की JAL की संभावित 100% हिस्सेदारी खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि रेजोल्यूशन प्लान अभी पूरी तरह फाइनल नहीं हुआ है. मगर अडानी समूह के इस कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदने की बात से जेपी पावर के शेयर उड़ान भर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.