फिर IPO प्राइस पर आया Swiggy का शेयर, एक साल में 36 फीसदी टूटा, जानें क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट
Swiggy का शेयर अपने IPO प्राइस के करीब वापस आ गया है और पिछले साल के हाई से 36 प्रतिशत गिर चुका है. कंपनी का घाटा लगातार बढ़ा रहा है जबकि प्रतियोगिता भी तेज हो गई है. कई ब्रोकरेज इसे लेकर अलग- अलग राय दे रहे हैं. फूड डिलीवरी में सुधार और इंस्टामार्ट की ग्रोथ से कंपनी को सपोर्ट मिलेगा, जबकि कुछ को लगता है कि बढ़ता खर्च और QIP से प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव बनेगा.
Swiggy Share Price: Swiggy के निवेशकों के लिए पिछला एक साल काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. लिस्टिंग के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब यह फिर अपने IPO प्राइस के करीब पहुंच गया है. आज यानी 20 नवंबर को शेयर अपने हाई से 36 फीसदी गिरकर 396 रुपये पर बंद हुआ . कंपनी के घाटे बढ़ने, क्विक कॉमर्स पर बढ़ते खर्च और कड़ी मार्केट कंपटीशन ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. ब्रोकरेज हाउसेस के अनुमान भी अब अलग- अलग दिशा दिखा रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि आगे Swiggy का सफर कैसा रहेगा.
शेयर का सफर कैसा रहा
Swiggy के शेयर ने लिस्टिंग के बाद पहले डेढ महीने में 58 फीसदी की तेजी दिखाई और 617 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद छह महीने में यह 52 फीसदी टूटकर 297 रुपये के लो तक पहुंच गया. हालांकि हल्की रिकवरी के बाद भी शेयर निवेशकों का भरोसा वापस नहीं जीत पाया है. एक साल बाद यह फिर से IPO प्राइस के आस पास पहुंच गया है.
सबसे बड़ी चुनौती कंपनी का घाटा
Swiggy का घाटा लगातार बढ़ रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 1092 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 626 करोड़ था. हालांकि रेवेन्यू में 54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और इंस्टामार्ट की ग्रोथ ने टॉप लाइन को संभाला है. लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस पर बढ़ते निवेश से प्रॉफिटेबिलिटी पर भारी दबाव बना हुआ है.
क्यों पिछड गया Swiggy
ब्रोकर फर्मों के अनुसार 2019 से 2024 के बीच Swiggy कई मौकों पर पिछडा है. फूड डिलीवरी में कंपनी Zomato से पीछे चली गई और क्विक कॉमर्स में भी ब्लिंकिट और जेप्टो ने लीड ले ली है. Swiggy इंस्टामार्ट की रणनीति में बड़े स्टोर, नॉन ग्रोसरी फोकस और स्लो एक्सपेंशन जैसे कारणों से दबाव बढ़ा है.
क्या हो सकते हैं पॉजिटिव ट्रिगर
कई ब्रोकरेज Swiggy पर पाजिटिव रुख बनाए हुए हैं. उनका मानना है कि फूड डिलीवरी में कंपनी तेजी से रिकवरी कर रही है और अब Zomato से तेजी से ग्रो कर रही है. एडजस्टेड EBITDA में सुधार हुआ है और क्विक फूड डिलीवरी मॉडल QFD भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
QIP से क्या बदलेगा
Swiggy ने 10000 करोड रुपये के QIP की तैयारी शुरू कर दी है. कुछ जानकार इसे सकारात्मक कदम मानते हैं और कहते हैं कि इससे कंपनी कैश बर्न को संभाल सकेगी. लेकिन कुछ ब्रोकरेज का मानना है कि यह निवेशकों के लिए फायदे का सौदा नहीं होगा और इससे प्रॉफिटेबिलिटी और कठिन हो सकती है.
ये भी पढ़ें- अडानी का सहारा मिलते ही रॉकेट हुए इस दिवालिया कंपनी के शेयर, लगातार तेजी जारी, 2 दिनों में 27% उछले
क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट
चार्ट के अनुसार Swiggy पिछले दो महीनों से डाउनट्रेंड में है. शेयर 376 रुपये के सपोर्ट और 430 रुपये के रेसिस्टेंस के बीच फंसा हुआ है. एक्सपर्ट्स हर उछाल पर निकलने की सलाह दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2026 में 94000 तक जाएगा सेंसेक्स, HSBC का दावा, कम वैल्यूएशन और अर्निंग रिकवरी से ताकत मिलेगी
Closing Bell: सेंसेक्स 400 पॉइंट्स उछला, निफ्टी 26,200 के करीब बंद; हैवीवेट शेयरों में तेजी ने दी बाजार को रफ्तार
अडानी का सहारा मिलते ही रॉकेट हुए इस दिवालिया कंपनी के शेयर, लगातार तेजी जारी, 2 दिनों में 27% उछले
