NVIDIA के दमदार नतीजों से Netweb Technologies स्टॉक में उछाल, तेजी से बढ़े ट्रेडिंग वॉल्यूम, शेयर 6% ऊपर
NVIDIA के बेहतर नतीजों के बाद Netweb Technologies Ltd. के शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. कंपनी NVIDIA की प्रमुख पार्टनर है और उसका AI बिजनेस सितंबर तिमाही में 160 फीसदी बढ़ा है.
भारतीय टेक कंपनी Netweb Technologies Ltd. के शेयरों में गुरुवार, 20 नवंबर को मजबूती देखने को मिली. कंपनी के शेयर दिन के कारोबार में 6 फीसदी तक चढ़ गए. यह तेजी उस समय आई जब दुनिया की सबसे वैल्यूएबल टेक कंपनी NVIDIA ने अनुमान से कहीं बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए. NVIDIA के नतीजों ने वैश्विक बाजारों को उत्साहित किया और इसका सीधा असर नेटवेब जैसे पार्टनरों पर भी दिखा, जो भारत में NVIDIA के साथ मिलकर हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस तैयार करते हैं.
NVIDIA के दमदार नतीजों से नेटवेब को मिला सहारा
NVIDIA के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे. कंपनी का चौथी तिमाही का आउटलुक भी मजबूत दिखा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट पर NVIDIA के शेयर आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में 5 फीसदी चढ़ गए. यही उत्साह भारतीय बाजार में नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी देखने को मिला क्योंकि दोनों कंपनियों की साझेदारी काफी गहरी है.
नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने अपनी हाल की अर्निंग कॉल में बताया कि पूरे एशिया में वह अकेली कंपनी है जिसके पास NVIDIA के साथ इस तरह की स्ट्रैटेजिक साझेदारी है. कंपनी भारत में Blackwell-पावर्ड AI सर्वर्स सहित कई हाई-एंड प्रोडक्ट तैयार कर रही है.
मैनेजमेंट के अनुसार, NVIDIA उन्हें पर्याप्त सप्लाई अलोकेशन देता है और OEM पार्टनर होने के नाते कंपनी को प्राथमिकता भी मिलती है. सितंबर तिमाही में नेटवेब का AI सेगमेंट साल-दर-साल आधार पर 160 फीसदी बढ़ा है. इससे साफ है कि AI बिजनेस कंपनी के लिए तेजी से बड़ा होता जा रहा है और NVIDIA के साथ जुड़ाव इसका मुख्य आधार है.
ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल, शेयर 5% ऊपर
आज नेटवेब टेक्नोलॉजीज के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी तेजी देखी गई. गुरुवार को 20 लाख से अधिक शेयर ट्रेड हुए, जो 20-दिवसीय औसत 9 लाख से काफी अधिक है. शेयर फिलहाल 3,435 रुपये पर लगभग 5 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि स्टॉक 2025 में अब तक 13 फीसदी गिरा है और अपने हालिया ₹4,480 के हाई से करीब 23% नीचे है, लेकिन यह अब भी अपने 500 रुपये के IPO प्राइस से लगभग 7 गुना ऊपर है.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी केस में ED की बड़ी कार्रवाई! ₹1400 करोड़ की नई संपत्तियां अटैच, कुल अटैचमेंट अब करीब ₹9000 करोड़
नेटवेब का AI फोकस और NVIDIA के साथ मजबूत साझेदारी कंपनी को आने वाले समय में भी निवेशकों की नजर में बनाए रख सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.