अनिल अंबानी केस में ED की बड़ी कार्रवाई! ₹1400 करोड़ की नई संपत्तियां अटैच, कुल अटैचमेंट अब करीब ₹9000 करोड़
ED ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की नई संपत्तियां अटैच की हैं. इससे कुल अटैचमेंट राशि लगभग 9000 करोड़ रुपये हो गई है. अंबानी पर पहले ही यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके तहत उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
ED action on Anil Ambani case: बिजनेसमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं. रिलायंस समूह और उनके उपर लगातार चल रही ईडी की जांच हर दिन नई मुश्किलें ला रही हैं. बीते दिनों ईडी ने 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच की थी. इसमें मुंबई के बांद्रा में अंबानी का पाली हिल हाउस और दिल्ली, नोएडा, मुंबई, गोवा, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई समेत अन्य शहरों में रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अन्य फ्लैट, प्लॉट और ऑफिस शामिल हैं. कंपनियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले इस जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है.
सोर्स के मुताबिक, एजेंसी ने ताजा आदेश में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच कर दी हैं. जिससे कुल अटैचमेंट अब करीब 9,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह मामला पिछले कुछ समय से जांच एजेंसी की प्राथमिकता में रहा है, और अब इसकी कार्रवाई और तेज होती दिख रही है.
नवीनतम अटैचमेंट से कुल राशि 9000 करोड़ के करीब
ED ने यह अटैचमेंट आदेश Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत जारी किया है. नई जब्त की गई संपत्तियां देश के अलग-अलग हिस्सों में फैली हुई हैं. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के उन्हीं आरोपों से जुड़ी है जिनकी ED काफी समय से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कौन है समीर गहलोत, जिसके ‘कारनामे’ से सुप्रीम कोर्ट हैरान! लपेटे में आए SEBI-CBI से लेकर सम्मान कैपिटल
इस ताजा अटैचमेंट पर रिलायंस ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. जांच एजेंसी का कहना है कि यह कार्रवाई उन लेन-देन और संपत्तियों से जुड़ी है, जिनकी जांच में अनियमितताओं के संकेत मिले थे.
जांच के दायरे में रिलायंस कम्युनिकेशन
अंबानी पर पहले ही यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके तहत उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. उनके करीबी सहयोगी अंगाराई सेथुरमन उनके कई करीबी सहयोगियों में शामिल हैं, जिनसे ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. रिलायंस कम्युनिकेशन, अंबानी की समूह की यूनिट, दिल्ली में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर रिलायंस सेंटर कार्यालय का मालिक है. यह 13,600 करोड़ से ज्यादा धनराशि के कथित डायवर्जन के लिए जांच के दायरे में है.
Latest Stories
अमेरिका से भारत को मिलेगा खतरनाक Javelin मिसाइल सिस्टम, डील को मिली मंजूरी; बढ़ेगी सेना की मारक क्षमता
बोरिया-बिस्तर समेट रहा है ये बैंक! खरीदने की रेस में ये दिग्गज, बिकेगा रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस
Gold Rate today: मजबूत डॉलर ने सोने की चमक की फीकी, चांदी में हल्की बढ़त, जानें आपके शहर में क्या है रेट
