ये 3 टेक्सटाइल स्टॉक करेंगे धमाल! ROCE 20 फीसदी से ऊपर, 2000% तक रिटर्न, अमेरिका से सीधा कनेक्शन
भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री 2024 के 128 अरब डॉलर से बढ़कर 2033 तक 190 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. PLI योजना, बढ़ते एक्सपोर्ट और घरेलू डिमांड इस ग्रोथ को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी बीच पर्ल ग्लोबल, सियाराम सिल्क मिल्स और केवल किरण जैसी कंपनियां 20 प्रतिशत से ऊपर ROCE के कारण निवेशकों की वाचलिस्ट में तेजी से जगह बना रही हैं.
Textile Industry: भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में स्थिर और मजबूत ग्रोथ दर्ज करने वाली है. IMARC ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार यह मार्केट 2024 के 128 अरब डॉलर से बढ़कर 2033 तक 190 अरब डॉलर पहुंच सकता है. इसमें सरकार की PLI योजना, एक्सपोर्ट में तेजी और घरेलू डिमांड का महत्वपूर्ण रोल है. इसी ग्रोथ ट्रेंड को देखते हुए कई टेक्सटाइल कंपनियां निवेशकों की वाचलिस्ट में तेजी से शामिल हो रही हैं. खास तौर पर वह कंपनियां जिनका ROCE 20 फीसदी से ऊपर है और जिनका डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है. आइए ऐसी 3 कंपनियों के बारे में जानते हैं .
टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आ रहा स्थिर ग्रोथ का दौर
भारत की टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री 2024 में 128 अरब डॉलर की थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह 2033 तक 190 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. अनुमानित CAGR 4.15 फीसदी रहने की संभावना है. ग्रोथ ड्राइवर में सरकारी योजनाएं, घरेलू मांग और ग्लोबल मार्केट में स्थिर सुधार शामिल हैं.
Pearl Global
पर्ल ग्लोबल दुनिया भर में काम करने वाली कंपनी है और इसके ग्राहक जारा, एरिटजिया, कैल्विन क्लेन, मैसीज और वॉलमार्ट जैसे बड़े ब्रांड हैं. कंपनी का ROCE 22 फीसदी है. Q2 FY26 में इसने 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेवन्यू और 720 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी आने वाले वर्षों में क्षमता बढ़ाने और नए बाजारों में विस्तार की योजना बना रही है. आज इसके शेयर 0.19 फीसदी की तेजी से साथ 1769 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अपने निवेशकों को इसने पिछले 5 सालों में 2023 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Siyaram Silk
सियाराम सिल्क मिल्स 1978 से टेक्सटाइल बिजनेस में है और इसके पास ऑक्सेम्बर्ग, जे हेम्पस्टेड और मिस्टेयर जैसे लोकप्रिय ब्रांड हैं. कंपनी का ROCE 20.4 फीसदी है. FY25 में कंपनी ने 8 फीसदी रेवन्यू ग्रोथ और मजबूत प्रॉफिट दर्ज किया. Q2 FY26 में प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 867 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी फास्ट फैशन और एथनिक सेगमेंट में नए ब्रांडों के साथ विस्तार कर रही है. गुरुवार को इसके शेयर 2.44 फीसदी की तेजी के साथ 799 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 402 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kewal Kiran
केवल किरण क्लोदिंग किलर, लॉमैन पीजी3, इंटीग्रिटी और क्राउस जैसे फैशन ब्रांड चलाती है. इसका ROCE 18 फीसदी से ज्यादा है. Q2 FY26 में रेवन्यू 14 फीसदी बढ़ा लेकिन प्रॉफिट में गिरावट आई. कंपनी तेजी से नए स्टोर खोल रही है और अपनी रिटेल उपस्थिति को मजबूत कर रही है. मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले समय में कंज्यूमर डिमांड और रिटेल नेटवर्क के विस्तार से कंपनी को फायदा मिलेगा. 20 नवंबर को इसके शेयर 1.18 फीसदी के गिरावट के साथ 522 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 254 फीसदी का रिटर्न है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.