Adani Group का यह स्टॉक बनेग मल्टीबैगर? प्रॉफिट और रेवेन्यू ऐसा कि टैरिफ वार का भी असर नहीं
Adani Energy Solutions Limited ने Q4 FY25 में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी ने ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्युशन और स्मार्ट मीटरिंग में मजबूती दिखाई है. बीते एक महीने में शेयर ने 12 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. नेट प्राफिट 73 फीसदी बढ़कर रुपया 562 करोड़ पहुंच गया है. कंपनी ने 31 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए हैं और FY26 तक 1 करोड़ का लक्ष्य रखा है.

Adani Energy Solutions Limited: पिछले कुछ महीनों में शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि, इस बीच Adani Group की एक कंपनी ने बीते एक महीने में शानदार प्रदर्शन किया है. समूह की प्रमुख कंपनी Adani Energy Solutions Limited (AESL) ने चौथी तिमाही (Q4) और वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अपने आपरेशनल अपडेट जारी किए हैं. कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्युशन और स्मार्ट मीटरिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है.
कैसा है शेयर का हाल
91,177.35 करोड़ रुपया के मार्केट कैप के साथ अडानी एनर्जी सोल्यूशन्स के शेयर गुरुवार को 914.20 रुपया पर बंद हुए. यह पिछले बंद 895.10 रुपया के मुकाबले लगभग 2 फीसदी का रिटर्न है. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन्स में इसने कुल 9.07 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 महीने में स्टाक ने 12.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी ओवरव्यू
Adani Energy Solutions देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसका नेटवर्क 16 राज्यों में फैला है. कंपनी के पास 25,700 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) से अधिक का ट्रांसमिशन नेटवर्क और 84,100 एमवीए की ट्रांसफार्मेशन क्षमता है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्युशन और स्मार्ट मीटरिंग के क्षेत्र में काम करती है.
ट्रांसमिशन बिजनेस में मजबूती
Q4 में कंपनी ने 140 सीकेएम का नया नेटवर्क जोड़ा, जिससे कुल नेटवर्क 26,696 सीकेएम तक पहुंच गया. कंपनी ने 2,800 करोड़ रुपया के नवीनल (मुंद्रा) प्रोजेक्ट और 2,200 करोड़ रुपया के महान ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को भी हासिल किया. साथ ही, कंपनी की अंडर-कंस्ट्रक्शन ऑर्डर बुक 59,936 करोड़ रुपया तक पहुंच गई है, जो वित्त वर्ष की शुरुआत में 17,000 करोड़ रुपया थी यानी लगभग 3.5 गुना बढ़ोतर.
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो में लगाते है पैसा, तो KYC करना होगा अपडेट, Binance बोला सबके लिए जरूरी
स्मार्ट मीटरिंग में बड़ी योजना
Q4 तक अडानी एनर्जी ने 31 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए हैं. कंपनी की योजना एफवाई26 तक 60-70 लाख अतिरिक्त स्मार्ट मीटर लगाने की है. लक्ष्य है कि साल के अंत तक 1 करोड़ स्मार्ट मीटर तक पहुंचा जाए. इस क्षेत्र में कंपनी के पास बड़ा अवसर है, क्योंकि अब भी लगभग 97 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाए जाने बाकी हैं.
आर्थिक प्रदर्शन
Q3 FY24-25 में कंपनी का रेवेन्यु 4,684 करोड़ रुपया से बढ़कर 6,000 करोड़ रुपया(24 फीसदी) हो गया. वहीं, नेट प्राफिट में 73 फीसदी की उछाल आई है, जो 325 करोड़ रुपया से बढ़कर 562 करोड़ रुपया पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली
