क्रिप्टो में लगाते है पैसा, तो KYC करना होगा अपडेट, Binance बोला सबके लिए जरूरी

Binance ने भारत में सभी यूजर्स के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है. यह फैसला AML नियमों के पालन और खातों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. अब सभी भारतीय यूजर्स को PAN और पहचान पत्र जमा करने होंगे. Binance ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

क्रिप्टो केवाईसी अपडेट Image Credit: money9live.com

Binance India KYC update: अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है, क्योंकि यह नया अपडेट आपके निवेश को प्रभावित कर सकता है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों में शामिल Binance ने भारतीय यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि अब सभी भारतीय यूजर्स को अपना ‘Know Your Customer’ (KYC) पुनः सत्यापित करना अनिवार्य होगा, चाहे वे किसी भी समय प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े हों. यह फैसला भारत के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (AML) नियमों का पालन करने और यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है.

क्यों लाया गया नया नियम

Binance ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि यह कदम भारतीय वित्तीय नियामकों के साथ तालमेल स्थापित करने और खातों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के इरादे से उठाया गया है. कंपनी का कहना है कि वह भारत में वित्तीय अपराधों की रोकथाम और एक सुरक्षित क्रिप्टो इकोसिस्टम के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

इस दिशा में, सभी भारतीय यूजर्स को अपना PAN (Permanent Account Number) दर्ज करना अनिवार्य होगा, जो भारतीय टैक्स कानूनों के अनुसार आवश्यक है. Binance ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नियम केवल उसके लिए नहीं, बल्कि भारत में काम करने वाली सभी क्रिप्टो एक्सचेंजों पर समान रूप से लागू होता है.

सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन

कई यूजर्स के मन में यह सवाल हो सकता है कि उनका डेटा कितना सुरक्षित रहेगा. इसको लेकर भी Binance ने जवाब दिया है. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि केवल आवश्यक जानकारी ही एकत्र की जाएगी और उसे उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा. Binance ने यह भी बताया कि वह भारत की वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) के साथ पंजीकृत है और सभी स्थानीय कानूनी का पूरी तरह से पालन कर रही है.

यह भी पढ़ें: दस साल में बिटकॉइन ₹8 करोड़ और 10 ग्राम सोना 8.8 लाख- इस दिग्गज ने फिर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्यों होगा ऐसा

यूजर्स को क्या करना होगा

Binance के अनुसार, सभी भारतीय यूजर्स को अपने KYC दस्तावेजों को अपडेट करना होगा, जिनमें PAN और एक वैध पहचान पत्र शामिल है. यदि कोई यूजर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता, तो उसके खाते पर लेनदेन की सीमा लग सकती है या उसे प्लेटफॉर्म की सर्विस से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.