अमेरिका से खबर आते ही अडानी ग्रुप के स्टॉक में तूफानी तेजी, जानें सात समंदर पार ऐसा क्‍या हुआ

गौतम अडानी और उनके ग्रुप पर अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर चल रही बातचीत से निवेशकों को उम्मीद जगी है कि मामला सुलझ सकता है. यही कारण है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार उछाल देखा गया. इसी नाते सबसे ज्यादा तेजी Adani Ports & SEZ के शेयर में देखी गई जो 6 फीसदी बढ़कर 1,345 रुपये पर पहुंच गए.

अडानी समूह के शेयरों में तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why Adani Group Stock Rising: 5 मई के कारोबारी दिन Adani Group की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. जिसके बाद इन कंपनियों के शेयर में 4 फीसदी से 6 फीसदी तक उछल गए. इसके पीछे की खबर है कि गौतम अडानी के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से मुलाकात की है, ताकि उनके खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों को हटवाने की कोशिश की जा सके. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

शुरुआती कारोबार में ये रुझान रहे थे-

इसे भी पढ़ें- सिंगापुर सरकार ने इन 3 भारतीय कंपनियों में झोंके पैसे, 2 हाल ही में हुए लिस्‍ट; आपने भी किया है इनमें निवेश

क्या है पूरा मामला?

Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह के प्रतिनिधियों ने इस साल की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन से बातचीत शुरू की थी. हाल के हफ्तों में ये बातचीत तेज हो गई है, और अगर यही गति बनी रही तो अगले महीने तक इस मामले का समाधान संभवतः निकल सकता है. दरअसल, नवंबर 2024 में, अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर रिश्वत देकर भारत में पावर कॉन्ट्रैक्ट लेने और अमेरिका में निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.