सिंगापुर सरकार ने इन 3 भारतीय कंपनियों में झोंके पैसे, 2 हाल ही में हुए लिस्ट; आपने भी किया है इनमें निवेश
मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग डाटा के अनुसार, Government of Singapore के पास अब भारत की 61 लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी है, जिनकी कुल वैल्यू 2.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. मार्च 2025 में सरकार ने तीन नए स्टॉक्स में पैसा लगाया है. आइए इन शेयरों को जानते हैं.

Govt. of Singapore Holding Stocks: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ रही है. मार्च में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने कुछ चुनिंदा कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. लेटेस्ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक, गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर वर्तमान में भारत की 61 लिस्टेड कंपनियों में निवेश कर चुकी है, और इनकी कुल वैल्यू 2.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. मार्च 2025 तिमाही में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइए जानते हैं कि किन शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है?
BSE Ltd
- मार्केट कैप: 85,490.2 करोड़ रुपये.
- स्टॉक प्राइस: 6,315 रुपये.
- कंपनी के शेयरों ने हाल में ही अपना नया 52-वीक हाई बनाया है.
- मार्च 2025 में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने इस कंपनी के 18.63 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कुल शेयरों का 1.38 फीसदी हिस्सा है.

Dr. Agarwal’s Health Care Ltd
- मार्केट कैप: 11,162.5 करोड़ रुपये
- स्टॉक प्राइस : 353.2 रुपये
- पिछले एक महीने में शेयर 18.5 फीसदी टूट चुका है. वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 12 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- भारत की सबसे बड़ी आई केयर सर्विस चेन, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर, ने भी गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर का भरोसा जीत लिया है. इसने मार्च 2025 में कंपनी के 2.04 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे, जो 6.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal के शेयरों में क्या हो स्ट्रेटजी? MOSL ने बताया क्या करें निवेशक- BUY, SELL या HOLD

Hexaware Technologies Ltd
- मार्केट कैप: 42,824.2 करोड़ रुपये
- स्टॉक प्राइस: 704.7 रुपये
- पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 6.9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- टेक्नोलॉजी सेक्टर की उभरती हुई कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज को भी गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. इसमें उसने 1.02 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी में 1.69 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: टैरिफ पर ट्रंप की नरमी से चहका बाजार, चौतरफा खरीदारी से 4 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा Trent का शेयर? शार्ट टर्म निवेशक इस लेवल पर बेच दे स्टॉक!

स्मॉल कैप स्टॉक्स में क्यों हैं निवेश का मौका? ये 5 मंत्र बताएंगे कौनसी बेहतरीन कंपनियां दे सकती है मुनाफा
