तिमाही नतीजों के बाद Eternal के शेयरों में क्या हो स्ट्रेटजी? MOSL ने बताया क्या करें निवेशक- BUY, SELL या HOLD
तिमाही नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने Eternal के शेयरों का टारगेट प्राइस बताया है, साथ ही कंपनी के आउटलुक के बारे में जानकारी दी है. Blinkit की बढ़ती लोकप्रियता और डिजिटल खरीदारी की आदतों के चलते, कंपनी आने वाले वर्षों में बड़ा खिलाड़ी बन सकती है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.

Eternal Share Price Target: हाल में ही Eternal ( Zomato ) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी ने 58 अरब रुपये की कमाई दर्ज की, जो पिछली तिमाही से 8 फीसदी ज्यादा है. इस बढ़त का बड़ा हिस्सा Blinkit से आया हैइन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इसके कई सारे पहलुओं के बारे में चर्चा की है. साथ ही बताया है कि इसके शेयर का भाव कहां तक जा सकता है.
Blinkit की ग्रोथ ने किया लीड
Blinkit ने इस तिमाही में 134 फीसदी सालाना और 20 फीसदी तिमाही आधार पर ग्रोथ दिखाई. इसका मतलब है कि लोग तेजी से ऑनलाइन किराना और फूड डिलीवरी की तरफ बढ़ रहे हैं. खास बात ये है कि सिर्फ Blinkit ही नहीं, Eternal का पूरा फूड डिलीवरी बिजनेस भी 16 फीसदी सालाना की दर से बढ़ा है.
मुनाफे में गिरावट
कमाई में तेजी रही, लेकिन मुनाफा यानी प्रॉफिट में बड़ी गिरावट आई. नेट प्रॉफिट 360 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 78 फीसदी कम है. इसका मुख्य कारण है कंपनी द्वारा नए डार्क स्टोर खोलना और ग्राहकों को जोड़ने के लिए किया गया भारी निवेश. यानी फिलहाल कंपनी खर्च ज्यादा कर रही है ताकि भविष्य में बड़ा मुनाफा कमा सके.
आने वाले समय में Eternal का आउटलुक
- 2026 तक GOV (ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू) 452 अरब रुपये तक जा सकता है, और 2027 तक यह 538 अरब रुपये तक पहुंच सकता है.
- नेट सेल्स 2027 तक 540 अरब रुपये के पार जाने की संभावना है.
- EBITDA और अन्य वित्तीय आंकड़ों में भी मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद है.
कितना जा सकता है Eternal का भाव?
मोतीलाल ओसवाल ने Eternal के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दिया है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 260 रुपये बताया है. इसकी वजह है Blinkit का विस्तार, Eternal की मजबूत मार्केट स्थिति और लॉन्ग टर्म में ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी में उसकी पकड़.
2 मई 2025 ( 12:18 बजे) तक कंपनी के शेयर 234.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा

NSE ने लॉन्च किया Nifty Waves Index, इंडिया की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ करेगा ट्रैक
