इन 5 तरीकों से सस्ते में बुक हो जाएगी फ्लाइट टिकट, कम खर्च में कर सकेंगे विदेश की सैर
अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट को लेकर चिंता में है तो टेंशन न लें. आप कुछ खास टिप्स आजमाकर न सिर्फ सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि बजट में यात्रा भी कर सकते हैं. इससे आपको कई और ऑफर्स व डिस्काउंट भी मिलेंगे.

Flight Ticket booking tips: अगर अगर आप कम बजट में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आपकी ये इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको बहुत प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ चुनिंदा टिप्स अपनाकर आप मोटा पैसा बचा सकते हैं. खासतौर पर वियतनाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, तुर्की, मिस्र, केन्या और पूर्वी यूरोप के देश जैसे जॉर्जिया व सर्बिया जैसे देश आप किफायती दामों में घूम सकते हैं. तो आखिर कैसे सस्ते में फ्लाइट की टिकट बुक करें आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
फ्लाइट बुकिंग के स्मार्ट तरीके
एडवांस में करें बुकिंग
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए एडवांस में बुकिंग करें. साथ ही एयर ट्रैकर्स व लॉयल्टी प्रोग्राम का उपयोग करें. इससे आप दूसरे सभी एयरलाइन पर टिकट की कीमत देखकर तुलना कर सकेंगे कि किस पर टिकट सस्ता है और कहां ज्यादा ऑफर मिल रहे हैं.
एयरलाइंस बनाम एग्रीगेटर्स
एग्रीगेटर साइट्स जैसे स्काईस्कैनर, गोइबिबो, क्लियरट्रिप, ईजिगो और यात्री डॉट काम जैसी कंपनियां अक्सर एयरलाइंस की तुलना में सस्ते दाम पर टिकट ऑफर करती हैं. हालांकि, अगर आप किसी एयरलाइन के लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो उनकी वेबसाइट से बुकिंग करें, क्योंकि इससे मील्स जुड़ सकते हैं, जिन्हें मुफ्त या रियायती टिकटों के लिए रिडीम किया जा सकता है. वहीं लाॅयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा न होने पर एग्रीगेटर ऐप्स या वेबसाइट से टिकट बुक करने पर सस्ता पड़ता है. हालांकि बुकिंग से पहले कैंसलेशन पॉलिसी जरूर जांचें.
दिनों को लेकर रहें फ्लेक्सिबल
30-60 दिन पहले बुकिंग करने से खासकर पीक सीजन में सस्ते दाम में फ्लाइट की टिकट मिल सकती है. साथ ही डिपार्चर डेट चुनते समय दिनों को लेकर फ्लेक्सिबल रहें. अगर 1 की जगह 2 को अगर टिकट सस्ता मिल रहा है तो आप उस दिन का टिकट बुक कराएं.
डिस्काउंट और कार्ड ऑफर्स
ट्रैवल वेबसाइट्स पर एग्रीगेटर कई तरह के डिस्काउंट देते हैं. आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग ऑफर्स मिल सकते हैं. साथ ही आप को-ब्रांडेड कार्ड बेनिफिट्स, मुफ्त मील्स, लॉयल्टी प्रोग्राम, सीजनल प्रमोशन्स और फ्लैश सेल्स जैसे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
सही दिन, समय और महीना चुनें
मेकमायट्रिप के स्मार्ट ट्रैवल टिप्स के अनुसार दूसरे दिनों के मुकाबले मंगलवार या बुधवार को उड़ानें सस्ती हो सकती हैं. इसके अलावा सुबह जल्दी या रात की फ्लाइट्स भी कम खर्चीली होती हैं. उदाहरण के लिए, दिल्ली-सिंगापुर रूट पर सोमवार को सुबह 6 बजे से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सबसे सस्ती हो सकती है. ऐसे में कोशिश करें कि ऐसी फ्लाइट बुक करें.
स्टॉपओवर फ्लाइट्स चुनें
नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स की तुलना में एक या अधिक लेओवर वाली फ्लाइट्स सस्ती होती हैं, हालांकि इनमें समय ज्यादा लगता है.
Latest Stories

AC खरीदने का है प्लान, जानें 3 स्टार या 5 स्टार क्या है बेहतर, क्या पड़ेगा सस्ता

BP चेक करने के लिए डिजिटल मशीन बेस्ट या मैनुअल, जानें कौन देती है सटीक जानकारी

Income Tax के इस नियम को मिस किया तो 12 लाख तक की इनकम पर नहीं मिलेगी टैक्स छूट
