AC खरीदने का है प्लान, जानें 3 स्टार या 5 स्टार क्या है बेहतर, क्या पड़ेगा सस्ता
मार्केट में कई ब्रांड्स अलग-अलग तरह के एसी बेचते हैं. इनकी रेटिंग भी अलग-अलग होती है. जिसके हिसाब से इनकी परफॉर्मेंस और कीमत तय होती है. अक्सर लोग 3 स्टार और 5 स्टार एसी को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि दोनों में बेहतर कौन है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

AC buying Tips: गर्मी का मौसम आते ही ज्यादातर घरों में एसी चलने लगते हैं. अगर आप भी इस सीजन एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन 3 स्टार और 5 स्टार को लेकर कंफ्यूजन में हैं. आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा एसी ज्यादा सस्ता पड़ेगा, किसमें बिजली की बचत होगी और लंबे समय के लिए क्या किफायती साबित होगा. आज हम आपको इन्हीं सबके बारे में बताएंगे.
BEE रेटिंग आएगी काम
एयर कंडीशनर यानी AC खरीदते समय एक सवाल हर किसी के दिमाग में आता है कि 3 स्टार एसी लें या 5 स्टार? आपके इस सवाल को आसान बनाने में मदद करेगी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी BEE की स्टार रेटिंग. ये रेटिंग 1 से 5 स्टार तक दी जाती है. ज्यादा स्टार का मतलब होता है ज्यादा बिजली बचत और पर्यावरण के लिए बेहतर. हालांकि जितने अधिक स्टार उतना ही महंगा एसी. ऐसे में जानें 3 स्टार या 5 स्टार एसी कौन-सा रहेगा बेहतर.
कैसे तय होती है रेटिंग?
BEE की स्टार रेटिंग एसी की बिजली खपत और कूलिंग क्षमता के आधार पर दी जाती है. 1 स्टार का मतलब सबसे कम ऊर्जा दक्षता यानी सबसे ज्यादा बिजली का बिल खाने वाला. जबकि 5 स्टार का मतलब सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला. यानी 5 स्टार एसी से न सिर्फ आपका बिजली का बिल कम होता है, बल्कि पर्यावरण पर भी कम बोझ पड़ता है.
बिजली की कितनी होती है बचत?
बिजली के बिल को लेकर किफायती एसी की बात करें तो 5 स्टार एसी, 3 स्टार की तुलना में 10-15% कम बिजली खर्च करता है. इसके बावजूद ये शानदार कूलिंग देता है. जानकारों के मुताबिक अगर आप लंबे समय तक एसी चलाते हैं, तो 5 स्टार आपके बटुए और पर्यावरण दोनों के लिए बेहतर है. उदाहरण के तौर पर अगर 1.5 टन का 3 स्टार एसी हर घंटे करीब 1.5 किलोवाट-घंटा (kWh) बिजली खर्च करता है, जबकि 5 स्टार एसी केवल 1.2 kWh. यानी, 5 स्टार एसी आपके बिजली बिल को हर घंटे कम रखता है. अगर आप रोज 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो सालभर में 5 स्टार एसी हजारों रुपये बचा सकता है.
कूलिंग में कितना रहता है अंतर?
कूलिंग के मामले में 3 स्टार और 5 स्टार एसी, दोनों ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, हालांकि ये एसी की क्षमता और कमरे के साइज पर निर्भर करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 5 स्टार एसी कम बिजली में तेजी से कमरा ठंडा करता है. खासकर इन्वर्टर एसी. ये कंप्रेसर की स्पीड को तापमान के हिसाब से एडजस्ट करते हैं. इससे कूलिंग एकसमान रहती है और बिजली भी बचती है. वहीं 3 स्टार एसी को उतनी ही कूलिंग में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है, इससे बिजली का बिल बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Q4 रिजल्ट के बाद SBI का शेयर लुढ़का, फिर भी ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर है बुलिश, इन 9 ने दी BUY रेटिंग
लॉन्ग टर्म में फायदा
5 स्टार एसी की कीमत 3 स्टार एसी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है, ये लगभग 3 से10 रुपये ज्यादा महंगा हो सकता है. मगर लंबे समय के लिए शुरुआती दौर में खर्च किए हुए थोड़े रुपये आपकी बचत करा सकते हैं. इससे आपका बिजली का बिल बचेगा.
Latest Stories

इन 5 तरीकों से सस्ते में बुक हो जाएगी फ्लाइट टिकट, कम खर्च में कर सकेंगे विदेश की सैर

BP चेक करने के लिए डिजिटल मशीन बेस्ट या मैनुअल, जानें कौन देती है सटीक जानकारी

Income Tax के इस नियम को मिस किया तो 12 लाख तक की इनकम पर नहीं मिलेगी टैक्स छूट
