SBI, BoB, IDBI समेत ये 5 बैंक दे रहें 444 दिन वाले FD पर शानदार रिटर्न, कितना है मैच्योरिटी अमाउंट, देखें पूरी लिस्ट
कई प्रमुख भारतीय बैंक 444 दिनों की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं पेश कर रहे हैं, जो सामान्य, वरिष्ठ और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करती हैं. ये योजनाएं सुरक्षित निवेश का विकल्प हैं, जहां डेढ़ साल से कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता है. आइए, SBI, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDBI और केनरा बैंक की इन स्कीम्स की ब्याज दरों और मैच्योरिटी राशि के बारे में जानें.

444-day Special FD: कई प्रमुख भारतीय बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं शुरू किया है, जिनमें 444 दिनों की विशेष अवधि वाली स्कीम शामिल हैं. ये योजनाएं सामान्य नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अलग-अलग ब्याज देता है. ये एफडी सुरक्षित निवेश का विकल्प हो सकता है, जहां आपका पैसा 444 दिन के लिए जमा होता है और अच्छा रिटर्न मिलता है. बमुश्किल डेढ़ साल में आपकी एफडी मैच्योर हो जाएगी. इस रिपोर्ट में आप SBI, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और केनरा बैंक की 444 दिन वाली इस स्कीम की नवीनतम ब्याज दरों और मैच्योरिटी अमाउंट के बारे में जानेंगे.
SBI: अमृत वृष्टि योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 444-दिन की विशेष एफडी को ‘अमृत वृष्टि’ नाम दिया गया है. सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 फीसदी और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है. अगर आप 1 लाख रुपये का एडी करें तो (6.60 फीसदी के दर से), तो मैच्योरिटी पर अनुमानित राशि 1,08,288 रुपये होगी, जिसमें 8,288 रुपये ब्याज होगा और 1,00,000 रुपये मूलधन.
Indian Bank
इंडियन बैंक 444-दिन की विशेष एफडी (इंड सिक्योर प्रोडक्ट) पर सामान्य नागरिकों को 6.70 फीसदी ब्याज देता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.45 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. 1 लाख रुपये के निवेश (6.70 फीसदी दर पर) पर अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 1,08,418.26 रुपये होगा, जिसमें ब्याज 8,418.26 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें: Upcoming Dividend: Whirlpool, Gillette समेत ये 64 स्टॉक देंगे डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते; चेक करें पूरी लिस्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा की 444-दिन की स्कीम (बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट) में सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 फीसदी और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी ब्याज मिलता है. 1 लाख रुपये निवेश (6.60 फीसदी दर पर) पर अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 1,08,288.61 रुपये होगा, जिसमें ब्याज 8,288.61 रुपये होगा.
आईडीबीआई बैंक की उत्सव एफडी
आईडीबीआई बैंक की 444-दिन की उत्सव एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.70 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी ब्याज मिलता है. ये दरें 30 सितंबर 2025 तक वैध हैं. 1 लाख रुपये निवेश (6.70 फीसदी दर पर) पर अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 1,08,418.26 रुपये होगा, जिसमें ब्याज 8,418.26 रुपये होगा.
केनरा बैंक की 444-दिन एफडी
केनरा बैंक 444-दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 फीसदी ब्याज देता है. 1 लाख रुपये निवेश (6.50 फीसदी दर पर) पर अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 1,08,159.08 रुपये होगी, जिसमें ब्याज 8,159.08 रुपये होगा.
बैंक का नाम | योजना का नाम | ब्याज दर (सामान्य नागरिक) | मैच्योरिटी अमाउंट (₹) | अनुमानित ब्याज (₹) |
---|---|---|---|---|
SBI | अमृत वृष्टि FD | 6.60% | ₹1,08,288 | ₹8,288 |
Indian Bank | Ind Secure Product FD | 6.70% | ₹1,08,418 | ₹8,418 |
Bank of Baroda | bob Square Drive FD | 6.60% | ₹1,08,288 | ₹8,288 |
IDBI Bank | Utsav FD (30 सितंबर तक) | 6.70% | ₹1,08,418 | ₹8,418 |
Canara Bank | 444-दिन विशेष FD | 6.50% | ₹1,08,159 | ₹8,159 |
यह भी पढ़ें: साल के आखिर तक बाजार में आएगा पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप, 6G पर हो रहा तेजी से काम; बोले PM मोदी
Latest Stories

ITR Filing AY 2025-26: ITR फाइल करने के बाद न भूलें यह जरूरी कदम; बैंक अकाउंट को ऐसे करें प्री-वैलिडेट

Dream11 जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म से की है कमाई, हो जाएं इनकम टैक्स के लिए तैयार, जानें कितना लगेगा टैक्स

इनकम टैक्स ऐक्ट 2025 को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, 6 दशक पुराने कानून की लेगा जगह
